उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के कारण पुलिस प्रशासन दिवाली और छठ पूजा के चलते अलर्ट पर है. उनके सामने आने वाले त्योहारों को लेकर शांति बनाए रखने की चुनौती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था बिगड़ाने की कोशिश करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. सीएम ने वरिष्ठ अफसरों को निर्देश दिए है कि उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए. प्रशासन और पुलिस अधिकारी 24 घंटे अलर्ट पर हैं. प्रशासन और पुलिस अधिकारी 24 घंटे अलर्ट पर रहें. उत्तर प्रदेश की टीम तत्परता बरतें. व्यापारियों को परेशान न किया जाए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम और एसपी सुनिश्चित करें कि व्यवस्था बनाने में अधिकारी व्यापारियों की मदद करें. शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को बेमतलब भड़काने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें. गुरुवार को योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आने वाले पर्वों के सुचारू आयोजन के लिए कड़े निर्देश दिए.
यह भी दिए निर्देश
- सोशल मीडिया की निगरानी हो. भ्रामक सूचना का तुरंत खंडन करें.
- नेपाल सीमा से जुड़े संवेदनशील इलाकों में इंटेलिजेंस का बेहतर प्रयास हो.
- दिपावली और धनतेरस पर बाजारों में कड़ी सुरक्षा रहे.
- पुलिस कर्मी पैदल गस्थ करें.
- खाद्य पदार्थों की जांच तेज हो. पर जांच के नाम पर लोगों को परेशान न किया जाए.
- पटाखों की दुकानें और गोदाम आबादी से दूर रहें और पटाखा दुकानों के पास पर्याप्त संख्या में दमकल खड़े रहें.
- पटाखों के अवैध भंडारण पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
अयोध्या और वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहला दीपोत्सव पड़ रहा है. स्वाभाविक है कि इस बार श्रद्धालु वहां अधिक संख्या में पहुंचेंगे. 15 नवंबर को वाराणसी में देव-दिवाली मनाई जाएगी. दोनों ही आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो.