यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ रही ठंड, रात में पारा 10 डिग्री तक पहुंचा

नगर निगम अगर ऐसे ही गैरजिम्मेदार बना रहा और सर्दी और बढ़ी तो सड़क पर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ रही ठंड, रात में पारा 10 डिग्री तक पहुंचा

लखनऊ में बड़ी सर्दी, पारा 10 डिग्री तक गया

Advertisment

राजधानी लखनऊ में सर्दी दिन प्रति दिन अपनी उपस्थिति मजबूत करती जा रही है. रात में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच जा रहा है. वहीं सर्दी की मजबूती के आगे लखनऊ नगर निगम कमजोर दिखाई दे रहा है. खुद नगर निगम का दावा है कि लखनऊ में 3 हज़ार लोग बेघर हैं. लेकिन इन बेघरों के लिए शहर में ना तो कहीं रैन बसेरे दिखाई देते हैं ना कहीं सड़कों पर अलाव जलता दिखाई देता है. हालांकि नगर निगम की गुलाबी फाइलों में 40 रैन बसेरे चल रहे हैं और शहर के सभी वार्ड में अलाव भी जल रहे हैं. जिनका धुंआ सिर्फ नगर निगम की फाइलों में उठ रहा है और ठेकेदार और कर्मचारियों, अधिकारियों की जेबों को ही गर्म कर रहा है. नगर निगम अगर ऐसे ही गैरजिम्मेदार बना रहा और सर्दी और बढ़ी तो सड़क पर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 3 गुनी बढ़ी, मौसम में बदलाव का कहर

सर्द होते मौसम और नगर निगम की हीलाहवाली पर राजधानी में सियासत पुरजोर गर्म है. विपक्ष नगर निगम की कोताही के लिए सरकार और मेयर को जिम्मेदार बता रहा है, जबकि BJP बेहतरी का भरोसा दे रही है.

Source : News Nation Bureau

Lucknow Uttar Pradesh UP winter Lucknow Nagar Nigam lucknow winter winter in lucknow
Advertisment
Advertisment
Advertisment