Advertisment

'व्यापारी वर्ग के साथ आने से प्रदेश में AAP को मिलेगी मजबूती'

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की स्वीकृति से उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्तियां कर संगठन का विस्तार किया गया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
AAP

छवि यादव ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की स्वीकृति से उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्तियां कर संगठन का विस्तार किया गया है. व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से उन्हें अवगत कराया. छवि यादव ने कहा की सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी की नीतियों तथा अनुशासन का पालन करें और अपने जनपदों में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ उसका विस्तार करने का कार्य अपनी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी से करें.

आम आदमी उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष पद हेतु जालौन से अमित कुमार, झांसी से आशीष गुप्ता, इटावा से राजेंद्र सिंह, अंबेडकर नगर से मूलचंद जायसवाल, रामपुर से शाकिर मलिक, बनारस से मनीष गुप्ता, अलीगढ़ से मुनेश यादव, अयोध्या से सचिन गुप्ता, बिजनौर से एमडी आरिफ, एटा से सुमत बाबू जैन, बदायूं से अभिषेक सिंह, संभल से संजय कुमार, मथुरा से हरेंद्र कुमार तेवतिया, मैनपुरी से सुदेश कुमार, शाहजहांपुर से वारिस खान, मुरादाबाद से दारा अली, गोंडा से नवीन गुप्ता, प्रतापगढ़ से रमेश प्रताप सिंह, हरदोई से रवि गुप्ता, कन्नौज से नदीम पारसी, बलिया से ओम प्रकाश मिश्रा, जौनपुर से सुजीत मौर्या, संत कबीर नगर से संतोष तिवारी, शामली से गोविंद गोयल, कानपुर नगर से संजय कुमार कठेरिया, आगरा से विजय कपूर, गोरखपुर से एसीपी गोविंद जी, रायबरेली से विकास वर्मा, गाजियाबाद से पंकज शर्मा और बनारस से महानगर अध्यक्ष पद हेतु मनीष पाल की नियुक्ति की गई है. 

सभी नवनियुक्त सदस्यों ने पार्टी की गरिमा को बरकरार रखते हुए दी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा और लगन से करने का संकल्प लिया है .

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal AAP Sanjay Singh UP Aam Adami Party Chhavi Yadav business class
Advertisment
Advertisment
Advertisment