Advertisment

गाजियाबाद में हॉस्पिटल का सराहनीय पहल, कोरोना मरीज मनाया जन्मदिन

देशभर में कोरोना महामारी के बीच गाज़ियाबाद स्थित साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित श्रेया हॉस्पिटल में सकारात्मक व सराहनीय पहल की गई. यहां 5 दिन पहले भर्ती हुए 32 वर्षीय कोरोना मरीज अभिजीत सिन्हा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Commendable initiative of hospital in Ghaziabad

गाजियाबाद में हॉस्पिटल का सराहनीय पहल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देशभर में कोरोना संक्रमण का संकट जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अच्छी और सकारात्मक पहल की गई. दरअसल, गाज़ियाबाद स्थित साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित श्रेया हॉस्पिटल में सकारात्मक और सराहनीय पहल की गई. यहां 5 दिन पहले भर्ती हुए 32 वर्षीय कोरोना मरीज अभिजीत सिन्हा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. गाजियाबाद के श्रेया हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मिलकर युवक का जन्मदिन मनाया. आपको बता दें करोना से संक्रमित है युवक जिसे गाजियाबाद के श्रेया हॉस्पिटल में एडमिट कराया था. यह युवक कोरोना से जंग लड़ रहा है जब डॉक्टर को पता चला युवक का जन्मदिन है तो अस्पताल में ही युवक का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.

यह भी पढ़ें : खान चाचा Twitter पर ट्रेंड, रेस्तरां से पुलिस ने 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए

24 घंटे में कोरोना से 372 की मौत, 28,076 नए संक्रमित

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,076 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही 372 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 649 टेस्ट हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 2,41, 403 टेस्ट हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार प्रदेश में लखनऊ में 25, कानपुर में 31 और हापुड़ में 30 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 33,117 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में इस समय 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें : सपा के वरिष्ठ नेता पंडित सिंह का कोरोना से निधन,अखिलेश यादव ने जताया गहरा दुख

पिछले 24 घंटे में 33,117 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए. हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. शुक्रवार को भी 372 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार और बुधवार को क्रमश: 357 व 353 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है. राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित नए मिले मरीजों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को जहां लखनऊ में 1,865 नए रोगी मिले थे वहीं, शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 1982 हो गई.

यह भी पढ़ें : इस राज्य की चीनी मिलों में ऑक्सीजन उत्पादन की तैयारी, लगेगा प्लांट

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3,746 लोग कोरोना को मत दे दी है. इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. यहा अभी भी 28,035 सक्रिय केस हैं. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 25 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,41,403 मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई. इसमें 28076 मरीज संक्रमित मिले हैं. कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 372 पर पहुंच गया.

कानपुर में सर्वाधिक 31 और लखनऊ में 25 मरीजों की मौत हो गई. हापुड़ में भी 30 मरीजों की मौत हो गई. गोरखपुर में 15, हरदोई में 16, मेरठ व गौतमबुद्धनगर में 12-12 मरीजों की मृत्यु हो गई. प्रयागराज में 11 व गाजीपुर में 18 मरीजों की मौत हुई.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना संकट में गाजियाबाद से अच्छी और सकारात्मक पहल की गई
  • मरीज अभिजीत सिन्हा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया
  • गाजियाबाद के श्रेया हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मिलकर युवक का जन्मदिन मनाया

 

 

corona-virus ghaziabad हॉस्पिटल Corona virus in up hospital in Ghaziabad Corona patient celebrated birthday यूपी कोरोना अपडेट
Advertisment
Advertisment
Advertisment