कोरोना वायरस के कारण लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग लॉकडाउन के कारण जहां हैं वहीं फंसे हुए हैं. लॉकडाउन में एक बारात भी फंस गई है. दुल्हन की 18 दिन बाद भी विदाई नहीं हो पाई है. यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. यहां अतरौली कोतवाली क्षेत्र के विधीपुर गांव के रहने वाले नरपत सिंह आर्य की बेटी सावित्री आर्य की शादी 22 मार्च को थी. झारखंड के धनबाद जिले की तहसील तोपचांची के गांव बैली से उनके यहां बारात आई थी. इसी बीच जनता कर्फ्यू का ऐलान हो गया और बाद में लॉकडाउन होने के बाद बारात वापस नहीं जा सकी.
यह भी पढ़ेः Coronavirus (Covid-19): 3 मई तक बढ़ा देशव्यापी लॉकडाउन, 20 अप्रैल के बाद मिलेगी कुछ रियायत
प्रशासन ने उठाई जिम्मेदारी
बारात के फंसे होने की जानकारी प्रशासन को दी गई. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी बारातियों का चेकअप किया. उनके खानपान की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है. एक समय का खाना लड़की पक्ष तो दूसरे समय का प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के इन 7 मंत्रों से भाग निकलेगा कोरोना वायरस
विदाई की लगाई गुहार
दूल्हे ने 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म होने पर बारातियों के साथ वापस जाने की गुहार लगाई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने सभी बारातियों की जांच की है. सभी स्वस्थ्य हैं. लॉकडाउन खत्म होने पर इन्हें जाने की इजाजत दी जाएगी. हालांकि अब 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने पर उनका जाना मुश्किल नजर आ रहा है.
Source : News State