Advertisment

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले दागी कर्मचारियों को दी जाए अनिवार्य सेवानिवृत्ति : मंत्री नन्दी

नोएडा पहुंचे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण की गई 30 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
nandi

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

नोएडा पहुंचे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण की गई 30 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी, कर्मठता और जवाबदेही के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. मंत्री नंदी ने नोएडा अथॉरिटी की पहली बैठक में ही सख्त रवैया अपनाते हुए 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले दागी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि दागी अधिकारियों और कर्मचारियों का किसी भी कीमत पर सेवा विस्तार न किया जाए.

मंत्री नंदी ने प्राइवेट बैंकों में कम ब्याज पर धनराशि रखने पर सवाल किया, जिसका अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. मंत्री नंदी ने कहा कि पिछले एक वर्ष के बोर्ड मीटिंग के निर्णय वे देखेंगे. जो प्रस्ताव आए अस्वीकृत कर दिए गए या पारित किए गए. इसकी पूरी जानकारी दी जाए.

अधिकारियों ने नक्शा पास किए जाने के प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वाधिक सर्विसेस प्रॉपर्टी सेक्टर में आती है इसमें निदान हेतु सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई है. पहले 60- 70 दिन में जो कार्य होते थे अब 10 - 12 दिन में हो रहे हैं.

अधिकारियों से पूछा कि भ्रष्टाचार की शिकायतों के निवारण के लिए क्या-क्या कार्रवाई की गई? नक्शा पास करने के सिस्टम की जांच के लिए मंत्री नन्दी ने पिछले कुछ दिनों में पास हुए पांच नक्शों और निरस्त हुए नक्शों की पत्रावली अधिकारियों से मांगी.

मंत्री नंदी ने सॉफ्टवेयर की वजह से एमसी होने में डिले करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके कारण मैप स्वीकृत करने में विलंब  हुआ. मंत्री नन्दी ने कहा कि जनमानस को सुविधा प्रदान करना हमारा दायित्व है.

बुकलेट हर माह की 5 तारीख को अवश्य आ जाया करे. दागी अफसर जिनके विरुद्ध एक-दो बार कार्रवाई हो चुकी है उन्हें अनिवार्य सेवा निवृत्त करें. अधिकारियों ने मंत्री नन्दी को बताया कि 4500 शहरों की रैंकिंग में नोएडा 150वें स्थान से इस वर्ष चौथा, प्रथम और 11वां स्थान है. ओवरऑल 11वां स्थान है.

100 दिन के काम
1000 कैमरे लगा रहे हैं, 8 माह से कार्य चल रहा है.
दो नए एसटीपी बना रहे हैं.
एक्सप्रेस वे की किनारे ही मेन आबादी बढ़ रही है.
पतला चौक पर फ्लाईओवर बना रहे हैं.
गंगाजल परियोजना पर रिव्यू किया जा रहा हैं.

प्रस्ताव 
600 करोड़ का हैबिटेट सेंटर बनेगा. टेंडर के माध्यम से कार्य निर्माण निगम को दिया गया था. प्रोग्रेस अच्छी नहीं है. 2010-11 में प्रस्तावित किया गया. 2018 में उद्घाटित होना था. पीडब्ल्यूडी 50 प्रतिशत देगा.

गाड़ियों की पार्किंग के बारे में पूछा गया. सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टोचन कर पार्किंग स्थल पर लाए जाने की जानकारी दिए जाने पर मंत्री नंदी ने कहा कि गाड़ियों को टोचन कर लाने के बजाय निर्धारित जुर्माना 1000 रुपया लेकर गाड़ी को छोड़ दिया जाए. औद्योगिक विकास मंत्री ने नोएडा में 30 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें आरसीसी नाला निर्माण व ब्रिक वर्क, वेटलैंड सेक्टर-91, दो एफ़ओबी, दो पिंक  टॉलेट शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

UP News Yogi Government up Minister Nand Gopal Gupta Nandi Nandi visit nodia Compulsory retirement
Advertisment
Advertisment
Advertisment