कांग्रेस प्रबंधन से नाराज कर्मचारी कांग्रेस कार्यालय में ही बैठे हैं और लगातार कांग्रेस पदाधिकारियों पर शोषण का आरोप लगा रहे हैं. पहले तो सैलरी नहीं मिली अब कांग्रेस कार्यालय कैंपस में रह रहे कर्मचारियों का मकान खाली कराना चाहती है. जिसके लिए उनकी बिजली और वाटर सप्लाई बंद कर दी गई. यही वजह है कि गुरुवार को नाराज कर्मचारियों को कांग्रेस कार्यालय का गेट बंद करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : किसानों से सबकुछ छीनकर BJP पूंजीपतियों को दे रही : प्रियंका
कर्मचारियों का साफ कहना है कि 20 साल से वह कार्यालय की और कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें कांग्रेस कार्यालय से बाहर कर देना उनके साथ अन्याय है प्रदेश अध्यक्ष कुमार लल्लू से भी कर्मचारियों की बात हुई, लेकिन वह भी कर्मचारियों की मांग को मानने के लिए तैयार नहीं.
Source : News Nation Bureau