चित्रकूट के प्रसिद्धपुर गांव में एक स्थानीय कांग्रेस नेता और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष 55 वर्षीय अशोक पटेल का अपने पड़ोसी कमलेश कुमार के साथ पुरानी रंजिश थी. मंगलवार देर रात आरोपी कांग्रेस नेता के घर पहुंचा और अपनी राइफल से गोलियां चला दी.
गोलियों की आवाज सुनकर भाग रहे पटेल के भतीजे शुभम (28) को भी गोली लगी. एसपी ने कहा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद, पटेल के परिवार के सदस्यों ने आरोपियों के घर को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
एसपी ने कहा कि कमलेश कुमार फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं. हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया, जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया है.
Source : Bhasha/News Nation Bureau