गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पद से खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारी गई थी और बुधवार सुबह एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ेंःसचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा को भेजा लीगन नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगे माफी
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले एवं उत्पीड़न की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में कानून का शासन है कहां? क्या ये वो राम राज्य है, जिसका वादा भाजपा ने करके सत्ता ली थी? इससे बड़ा गुंडाराज और जंगल राज हो ही नहीं सकता.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश में तब्दील कर दिया है और हमारी ये मांग है कि अगर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नागरिकों की रक्षा करने में असक्षम हैं, जैसे साफ साबित हो रहा है, तो उन्हें अपनी गद्दी पर बैठे रहने का अधिकार नहीं, ऐसे मुख्यमंत्री को खुद-ब-खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे हमारे एक पत्रकार साथी विक्रम जोशी की निर्मम हत्या ने पूरे उत्तर प्रदेश में गुंडाराज का चेहरा बेनकाब कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः LAC विवाद में वायुसेना कमांडर लेवल की बैठक जारी, राजनाथ सिंह ने की IAF की तारीफ
उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगते एनसीआर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ये हालात हैं, तो अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार में गुंडाराज और जंगलराज किस प्रकार से सिर चढ़कर बोल रहा है. सुरजेवाला के अनुसार, साफ है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और कानून के शासन नाम की कोई चीज बची नहीं है. कानून व्यवस्था और सरकार का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है.