Advertisment

कांग्रेस का योगी सरकार को अल्टीमेटम, 48 घंटे में लल्लू को छोड़ो वरना...

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की (Ajay Kumar Lallu) गिरफ्तारी मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर उनके और प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह व अन्य नेताओं के मुकदमे वापस लेने की मांग की है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
अजय कुमार लल्लू

अजय कुमार लल्लू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की (Ajay Kumar Lallu) गिरफ्तारी मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर उनके और प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह व अन्य नेताओं के मुकदमे वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस नेता अनुग्रह नारायण सिंह ने दी चेतावनी कि अगर मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेस सड़क पर उतर प्रदर्शन करेगी.  

यह भी पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर जन्मा बच्चा, मिल सकती है दो देशों की नागरिकता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को 'गैरकानूनी' ढंग से जेल भेजने के खिलाफ महाअभियान चलाने का एलान किया है. कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गैरकानूनी ढंग से जेल भेजने के खिलाफ पार्टी महाअभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि लल्लू की जमानत याचिका को विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है. हमें न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और हमारे प्रदेश अध्यक्ष को इंसाफ मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों को माननी होंगी ये शर्तें, एडवायजरी जारी

उन्होंने कहा कि लल्लू ने जरूरतमंदों की मदद की. मजदूरों को राहत दिलाने के लिये बसों का बंदोबस्त किया. मगर सेवा कार्य से बौखलाई योगी सरकार ने महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और कांग्रेस के 90 से अधिक नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं. हालांकि, फर्जी मुकदमे और जेल की सलाखें सेवाकार्य को रोक नहीं पाएगीं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस ने अब तक पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों तक राशन और भोजन पहुंचाया और 10 लाख प्रवासी श्रमिकों की मदद की. 

Source : News Nation Bureau

congress Ajya kumar lallu
Advertisment
Advertisment
Advertisment