राजधानी लखनऊ को दिवाली से पहले दहलाने की साजिश, 10 बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Lucknow Bomb Threat: राजधानी लखनऊ के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इन धमकी मेल के जरिए दी गई है और 55000 डॉलर की मांग की गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
lucknow bomb threat
Advertisment

Lucknow Bomb Threat: यूपी की राजधानी लखनऊ में कई बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इन होटलों में मैरियट से लेकर कई बड़े होटलों का नाम शामिल है. बता दें कि 55 हजार डॉलर की मांग करते हुए ईमेल के जरिए होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 10 बड़े होटलों का में होटल लेमन ट्री, फॉर्च्यून, क्लार्क अवध होटल, होटल सिलवेट, कम्फर्ट होटल विस्टा, सराका होटल का नाम शामिल है. इस धमकी के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है. होटल और आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

लखनऊ के 10 होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

यह पहली बार नहीं है, जब मेल के जरिए इस तरह से उड़ाने की धमकी मिली हो. इन दिनों लगातार देशभर में फ्लाइट्स, होटलों, स्कूल-कॉलेजों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही है. धमकी भरे मेल में लिखा हुआ है कि होटल के ग्राउंड फ्लोर में काले बैग में बम छिपाया हुआ है. अगर 55000 डॉलर नहीं दिए गए तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा. जिसके बाद हर तरफ खून फैल जाएगा. अगर कोई भी बमों का डिफ्यूज करने की कोशिश करता है तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'लालू यादव से बड़ा कोई पाखंडी नहीं, भ्रष्टाचार का इतिहास किया कायम'

मेल के जरिए दी गई धमकी

हालही में तिरुपति के भी कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. तिरुपति के तीन निजी होटलों को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं, एयरपोर्ट और फ्लाइट्स में लगातार बम की खबर सामने आ रही है. आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए मिली थी.

अकासा एयरलाइंस को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

हालांकि यह बाद में महज एक अफवाह निकली. जैसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिली, सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और छानबीन की गई. दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु समेत कई शहरों में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. इतना ही नहीं धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. 

hindi news UP News today uttar pradesh news Uttar Pradesh news hindi Lucknow Bomb Threat
Advertisment
Advertisment
Advertisment