उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को 208 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4464 तक पहुंच गई. अब तक 112 लोगों की जान (Death) चुकी है. राहत की बात यह कि 2636 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 810, मेरठ में 330, कानपुर नगर में 316, लखनऊ में 295, नोएडा में 269, सहारनपुर में 219, फिरोजाबाद में 200, गाजियाबाद में 188, मुरादाबाद में 159, वाराणसी में 97, हापुड़ में 82, बुलंदशहर में 81, अलीगढ़ में 73, रामपुर में 65, बस्ती में 52, रायबरेली में 51, मथुरा में 48, संभल में 48, सिद्धार्थनगर में 48, बिजनौर में 46, बहराइच में 45, प्रयागराज में 42, जलौन में 40 लोग संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्म श्री पुंडालिक रिलीज हुई थी, जाने आज का इतिहास
गाजीपुर में 35, अमरोहा में 34, सीतापुर में 34 लोग संक्रमित
इसी प्रकार संतकबीर नगर में 39, प्रतापगढ़ में 37, गाजीपुर में 35, अमरोहा में 34, सीतापुर में 34, शामली में 33, लखीमपुर खीरी में 32, झांसी में 30, बाराबंकी में 29, गोंडा में 29, मुजफ्फरनगर में 29, बागपत में 26, जौनपुर में 26, कन्नौज में 25, बांदा में 21, औरैया में 20, हाथरस में 20, सुल्तानपुर में 20, अमेठी में 18, महराजगंज में 18, बदायूं में 17, बरेली में 17, हरदोई में 17, श्रावस्ती में 17, मैनपुरी में 16, मिर्जापुर में 14, पीलीभीत में 14, अंबेडकरनगर में 13, देवरिया में 13, फरु खाबाद में 13, गोरखपुर में 13, आजमगढ़ में 12, बलिया में 12, बलरामपुर में 12, एटा में 11, फतेहपुर में 9, चंदौली में 8, चित्रकूट में 8, कौशांबी में 8, अयोध्या में 7, भदोही में 7 कानपुर देहात में 7, कासगंज में 7, शाहजहांपुर में 7, उन्नाव में 6, कुशीनगर में 5, इटावा में 4, मऊ में 4, महोबा में 3, ललितपुर में 1 और सोनभद्र में 1 पॉजटिव मरीज पाया गया है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में इमरान खान सरकार का नया दांव, विपक्षी नेताओं के लिए लॉकडाउन के बाद लॉकअप
सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में बीते सोमवार से ही प्रदेश में एक्टिव केस कम हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 78 हजार 526 टीम लगी रहीं. इन टीमों ने 64 लाख 36 हजार 236 घरों का सर्वेक्षण किया. साथ ही 3 करोड़ 19 लाख 38 हजार 412 लोगों की जांच भी किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में प्रवासी कामगार व श्रमिकों की वापसी हुई है. सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है. होम क्वारंटीन में रहने वालों की जांच गांव निगरानी व मोहल्ला निगरानी समिति द्वारा की जा रही है. अब इसी कड़ी को और मजबूत करते हुए आशा वर्करों को भी होम क्वारंटीन में रहने वाले लोगों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि आशा वर्करों द्वारा अब तक 3 लाख 72 हजार लोगों की जांच की गई है. जांच के दौरान 414 लोगों के अंदर सर्दी, जुखाम, बुखार आदि का लक्षण पाया गया. ऐसे लोगों की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर रहा है.