सरकारी अस्पतालों से कोरोना का प्रतिबंध हटा, OPD में देखे जाएंगे मरीज

चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव जीएस प्रियदर्शी की ओर से जारी आदेश कहा गया है कि सभी मेडिकल कॉलेजों में अब ओपीडी और आईपीडी सेवाएं पूरी तरीके से संचालित की जाएंगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
सरकारी अस्पतालों से कोरोना का प्रतिबंध हटा, OPD में देखे जाएंगे मरीज

सरकारी अस्पतालों से कोरोना का प्रतिबंध हटा, OPD में देखे जाएंगे मरीज( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अब पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलने लग जाएंगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के अस्पतालों में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है. यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए ये निर्णय लिया है. अभी सभी मेडिकल कॉलेजों में एक निश्चित संख्या में मरीज ओपीडी में देखे जा रहे हैं और भर्ती किए जा रहे रहे हैं. मरीजों को इसके लिए नंबर लेना पड़ता है और डॉक्टर द्वारा निश्चित किए गए दिन ही उसे अस्पताल पहुंचना पड़ता है. अब वह कभी भी जाकर डॉक्टर को दिखा सकेगा.

ये भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा हुए 1000 करोड़ रुपये, जानें क्या बोले चंपत राय

चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव जीएस प्रियदर्शी की ओर से जारी आदेश कहा गया है कि सभी मेडिकल कॉलेजों में अब ओपीडी और आईपीडी सेवाएं पूरी तरीके से संचालित की जाएंगी. मरीजों को पहले की तरह ही उपचार व जांच की सुविधा दी जाएगी. वहीं कोरोना मरीजों के लिए एक अलग वार्ड बनाया जाएगा.

गौरतलब हो कि कोरोना का संक्रमण कम होने के कारण कोविड-19 के लेवल वन के अस्पताल पहले ही बंद किए जा चुके हैं. 100 मेडिकल कॉलेजों और अस्पताल में चलाए जा रहे लेवल टू और लेवल थ्री के अस्पताल भी घटाकर सिर्फ 67 कर दिए गए थे. अभी तक मेडिकल कॉलेजों में टोकन सिस्टम से ओपीडी में मरीजों को देखा जा रहा था.

ये भी पढ़ें- महंत परमहंस दास बोले- बलात्कारी मानसिकता वाले लोग मनाते हैं Valentine's Day

यूपी सरकार के इस फैसले से मरीजों को काफी राहत मिल जाएगी. लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), संजय गांधी पीजीआई के साथ-साथ प्रदेश के दूसरे बड़े चिकित्सा संस्थानों उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान और सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय समेत सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहले की ही तरह इलाज की सुविधाएं बहाल किए जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- कब्रिस्तान विवाद में शख्स ने 6 बच्चों सहित पूरे परिवार को लगाई आग, 3 की मौत

HIGHLIGHTS

  • यूपी के अस्पतालों से हटाए गए कोरोना प्रतिबंध
  • अब सभी अस्पतालों में पहले जैसी मिलेंगी सुविधाएं
  • कोरोना वायरस के कम होते मामलों को देखते हुए लिया फैसला

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh corona-virus coronavirus up-chief-minister-yogi-adityanath Uttar Pradesh Government Yogi Adityanath Government
Advertisment
Advertisment
Advertisment