उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण ने अपना कहर ढा दिया है. राज्य में रोजानाा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते हुए सामने आ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 15353 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव 'चिकित्सा एवं स्वास्थ्य' श्री अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 15353 नए मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक दिन में आने वाला ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1.97 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया. अब तक 3.63 करोड़ लोगों की जांच की गई है.
प्रदेश में एक दिन में कुल 2,03,780 सैंपल की जांच की गई अब तक कुल 36761069 सैंपल की जांच की गई पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15353 नए मामले सामने आए. अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 71241 तक जा पहुंची. अब तक 611622 लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे. उत्तर प्रदेश में 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. अब तक 7272734 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है. तथा 1242 562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
कुल मिलाकर अब तक राज्य में 8515296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. संक्रमण अभी भी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए राज्य के लोगों से टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है. प्रदेश में शनिवार को सिर्फ मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में ही वैक्सीन लगाई जाएगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीका नहीं लगाया जाएगा.
यहां पर 11 अप्रैल से शुरू हो रहे टीकाकरण उत्सव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने की वजह से यह बदलाव किया गया है. टीकाकरण उत्सव में करीब 8000 केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे. योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचने से पहले ही वाराणसी के सीएमओ की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. डॉ. वीबी सिंह वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश में फूटा कोरोना बम
- एक दिन में रिकॉर्ड 15353 नए मामले
- 24 घंटे में 1.97 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट