उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के करीब, अब तक 182 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में 269 नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या 6,991 तक पहुंच गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona

UP में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के करीब, अब तक 182 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में 269 नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या 6,991 तक पहुंच गई. वायरस के संक्रमण से अब 182 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3991 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 873, मेरठ में 402, नोएडा में 365, लखनऊ में 343, कानपुर शहर में 337, गजियाबाद में 252, सहारनपुर में 234, फिरोजाबाद में 230, मुरादाबाद में 200, रामपुर में 172, वाराणसी में 170, जौनपुर में 155, बस्ती में 148, बाराबंकी में 144, हापुड़ में 138, अलीगढ़ में 129, बुलंदशहर में 108 लोग चीन में बनाए गए घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Corona Lockdown 4 Day 11 Live: देश में कोरोना मामलों की संख्या 1.51 लाख के पार, महाराष्ट्र में एक दिन में 105 लोगों की मौत

इसी तरह सिद्धार्थ नगर में 95, अयोध्या में 93, गाजीपुर में 93, अमेठी में 88, प्रयागराज में 84, बिजनौर में 83, संभल में 78, बहराइच में 76, प्रतापगढ़ में 73, मथुरा में 72, रायबरेली में 69, संतकबीर नगर में 69, देवरिया में 69, सुल्तानपुर में 68, गोरखपुर में 62, लखीमपुर खीरी में 62, मुजफ्फरनगर में 61, अमरोह में 59, आजमगढ़ में 56, गोंडा में 55, बरेली में 52 , अंबेडकर में 51 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

इसके अलावा इटावा में 47, कौशांबी में 47, महराजगंज में 46, फतेहपुर में 44, पीलीभीत में 44, जलौन में 43, शामली में 43, कन्नौज में 42, हरदोई में 41, सीतापुर में 40, बदायूं में 36, बलरामपुर में 36, बलिया में 32, झांसी में 32, मिर्जापुर में 32, बागपत में 30, भदोही में 30, चित्रकूट में 29, श्रावस्ती में 29, उन्नाव में 29, औरैया में 27, फरु खाबाद में 27, मैनपुरी में 27, बांदा में 23, एटा में 23, हाथरस में 22, चंदौली में 21, मऊ में 19, शाहजहांपुर में 19, कानपुर देहात में 15, कासगंज में 15, कुशीनगर में 10, महोबा में 10, हमीरपुर में 6, सोनभद्र में 6 और ललितपुर में 2 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में अभी तक की सबसे भयंकर मंदी की आशंका, इस बड़ी रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 2895 लोग रखे गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में इस समय 9558 लोग रखे गए हैं, जिनके सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 7407 नमूनों की जांच की गई और पूल टेस्टिंग के माध्यम से 676 पूल लगाए गए. अब तक 12396 इलाकों में सर्विलांस का कार्य किया गया है और 3 करोड़ 69 लाख 87 हजार 490 लोगों का सर्विलांस किया गया है.

मोहन स्वास्थ्य ने बताया कि आरोग्य सेतु एप का लोग लगातार उपयोग कर रहे हैं और अब तक 36 हजार 786 लोगों को कंट्रोल रूम से फोन कॉल किए गए हैं, जिसमें 97 लोगों ने बताया कि वो संक्रमित हैं और उनका इलाज जारी है. 47 लोगों ने बताया कि उन्हें संक्रमण था, लेकिन अब वे इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हैं. उन्होंने बताया कि आशा वर्कर के द्वारा अब तक 9 लाख 60 हजार 933 प्रवासी कामगारों को ट्रैक किया गया है, जिसमें से 945 लोगों में संक्रमण के लक्षण देखे गए हैं. इनका सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है. उन्होंने लोगों को घर में रहने की अपील की और कहा कि इस बीमारी से घबराना नहीं है, बल्कि हिम्मत के साथ सावधान रहकर लड़ना है.

यह वीडियो देखें: 

Uttar Pradesh covid-19 corona-virus UP COVID-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment