Advertisment

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में खुला 'कोरोना मॉल', जल्द ही हुआ लोकप्रिय

आपको मास्क, सैनिटाइजर, हैण्ड वॉश के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ऐसा मॉल खुला है. जहां पर कोरोना से बचने के सारे हथियार एक ही छत के नीचे मिल रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Mall

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खुला 'कोरोना मॉल'( Photo Credit : IANS)

Advertisment

आपको मास्क, सैनिटाइजर, हैण्ड वॉश के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ऐसा मॉल खुला है. जहां पर कोरोना से बचने के सारे हथियार एक ही छत के नीचे मिल रहे हैं. इससे लोगों को काफी सहूलियत हो रही है. वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में खुले इस अनोखे कोरोना मॉल में संक्रमण से बचाव के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले सभी सामान उपलब्ध हैं. इसे लोग आपदा को अवसर में बदलने की शुरूआत मान रहे हैं. अपने अनोखे नाम के कारण ये मॉल शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : उत्‍तर प्रदेश : गोरखपुर के दोहरे हत्याकांड में 9वीं कक्षा का छात्र गिरफ्तार

कोरोना मॉल के संचालक अशोक सिंह ने आईएएनएस को बताया, "लोगों के मन में कोरोना का खौफ खत्म करने के लिए हमने संक्रमण से बचाव का सारा समान एक छत के नीचे ला दिया है. पहले लोगों कोरोना से बचाव के लिए मास्क, गमछा, साबुन और सैनिटाइजर के लिए कई जगह दौड़ लगानी पड़ती थी. लोगों को परेशानी को देखते हुए हमने अपने 'छोटा मॉल' को अब "कोरोना मॉल" में बदल दिया. जिस प्रकार से मॉल में सभी समान मिलता है. उसी प्रकार यहां पर कोरोना से बचाव में जितना भी सामान प्रयोग होता सब यहां पर मिलता है."

उन्होंने बताया कि "अभी मॉल खुले हुए एक सप्ताह हुए हैं. लोग भीड़भाड़ जाने में घबरा रहे थे. इसलिए यहां पर एक ही स्थान पर सारी चीजे जनता के लिए उपलब्ध है. यहां फैषन के साथ नई सामग्री उपलब्ध है. हमनें छोटी जगह में कोरोना से बचाव की सारी चीजें उतारी हैं. इसीलिए यह लोगों को पसंद आ रही है. कोरोना से बचाव में एक से बढ़कर एक हाइटेक मषीनें भी उपलब्ध है. जैसे टनल मशीन, आटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन, थर्मल स्कैनर के अलावा बहुत सी ऐसी वस्तुएं इस मॉल में है जो लोगों को कोरोना से बचाने में काफी कारगर होंगी."

यह भी पढ़ें : छेड़खानी का विरोध करने पर जाति विशेष की लड़कियों को बुरी तरह पीटा, आरोपियों पर लगेगी रासुका

अशोक सिंह ने बताया कि यहां पर आकर्षक डिजाइन के मास्क, हैंड गल्ब्स, फेस कवर और सैनिटाइजर की ढेरों वैरायटी इस मॉल में उपलब्ध हैं. इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए फैंसी मास्क के साथ कलरफुल गमछे शामिल हैं. थर्मल स्कैनिंग मशीन की भी बिक्री हो रही है.

कोरोना मॉल में आने वाले ग्राहक अवनीश ने बताया कि "पहले मास्क और सैनिटाइजर के लिए काफी परेशान होना पड़ रह था. सभी में डुप्लिकेसी का भय था. ऐसे में कोरोना मॉल में एक जगह पर मास्क, ग्लब्स, फेस कवर और सेनिटाइजर की जितनी वैरायटी है. यहां पर मिल रही है, दूसरी जगहों पर ऐसा नहीं है. "

यह भी पढ़ें : 29 हजार प्रवासी महिला मजदूरों के चेहरे पर आई खुशी, स्‍वयं सहायता समूहों के माध्‍यम से मिला रोजगार

वाराणसी के निवासी मुकीद ने बताया कि "बहुत कम दिनों यह कोरोना मॉल काफी प्रसिद्ध हो गया है. यहां की सबसे अच्छी बात है यहां सब ब्राण्डेड और अच्छा माल मिल रहा है. जो वायरस को हराने में सहायक है. "

Source : IANS

PM Narendra Modi covid-19 corona-virus coronavirus Mask Hand wash Corona Mall Sanitiser
Advertisment
Advertisment