आगरा में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, पूर्व सांसद के बेटे, आगरा विवि के प्रोफेसर सहित कई पत्रकार चपेट में

आगरा में एक पूर्व सांसद के बेटे और आगरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सहित शहर के कई पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आ गए. आगरा में करीब 40 इलाका हॉटस्पॉट है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : आगरा में कोरोना की स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है. कोरोना (Corona Patient) के मरीजो में लगातार इजाफा हो रहा है. आगरा में रविवार की सुबह 26 और देर शाम 28 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 597 पहुंचा. आगरा में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. पहले जमाती, फिर आगरा के कई निजी अस्पताल, और अब प्रशासन के लिए सब्जी विक्रेता और हेल्थ वर्कर बड़ी चुनौती बन गई है. आगरा में एक पूर्व सांसद के बेटे और आगरा यूनिवर्सिटी (Agara University) के प्रोफेसर सहित शहर के कई पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आ गए. आगरा में करीब 40 इलाका हॉटस्पॉट है. सभी हॉटस्पॉट एक किलो मीटर के दायरे में सील किये गए. आगरा प्रशासन ने जनता से अपील की है कि घरों में रहे सुरक्षित रहें. आगरा में अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. 146 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : रतलाम जिले में शराब पीने से 4 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

प्रदेश में 139 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए

प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण की लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक प्रदेश में 139 नए पॉजिटिव (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 3, Lockdown 3.0, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) मरीज पाए गए. प्रदेश में कोराना से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है. कोरोना अब प्रदेश के 64 जिलों में अपने पांव पसार चुका है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 596, लखनऊ में 226, गाजियाबाद में 82, नोएडा में 168, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 256, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 115, वाराणसी में 64, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 17, मेरठ में 114, बरेली में 10, बुलंदशहर में 55, बस्ती में 32, हापुड़ में 34, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 147, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 10, सहारनपुर में 202, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 7, महाराजगंज में 7, हाथरस में 7, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44 में संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें- रेलवे (Indian Railway) के पास पैसे नहीं तो 151 करोड़ रुपए का चंदा क्‍यों दे रही, सोनिया (Sonia Gandhi) के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर (Modi Sarkar) बोला हमला

प्रयागराज में 10, मथुरा में 27, बदायूं में 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं

इसी तरह औरैया में 12, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 34, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 10, मथुरा में 27, बदायूं में 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 30, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 21, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 25, मैनपुरी में 7, गोंडा में 3, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 42, श्रवास्ती में 6, बहराइच में 14, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जलौन में 5, झांसी में 9, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 1, सिद्धार्थ नगर में 4, देवरिया में 2 और महोबा में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

corona MP Lockdown 3.0 Agara Proffesor
Advertisment
Advertisment
Advertisment