उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को 382 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 10,103 तक पहुंच गई. अब तक 268 लोगों की मौत हो चुकी है और 5908 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 939, मेरठ में 502, नोएडा में 623, लखनऊ में 445, कानपुर शहर में 498, कानपुर देहात में 30, गाजियाबाद में 403, सहारनपुर में 266, फिरोजाबाद में 313, मुरादाबाद में 253 और वाराणसी में 237 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः मुंबई में देर रात कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें, अफरा-तफरी के बीच गुजरी रात
वहीं रामपुर में 197, जौनपुर में 264, बस्ती में 228, बाराबंकी में 170, अलीगढ़ में 185, हापुड़ में 169, बुलंदशहर में 170, सिद्धार्थनगर में 143, अयोध्या में 128, गाजीपुर में 157, अमेठी में 196, आजमगढ़ में 151, बिजनौर में 145, प्रयागराज में 122, संभल में 134, बहराइच में 100, संत कबीर नगर में 136, प्रतापगढ़ में 87, मथुरा में 99, सुल्तानपुर में 100, गोरखपुर में 126, मुजफ्फरनगर में 104, देवरिया में 124, रायबरेली में 74, लखीमपुर खीरी में 75 और गोंडा में 85 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को फिर ले डूबेगी कलह, बीजेपी को गुजरात में राज्यसभा की 3 सीटें जीतने का भरोसा
इसी तरह अमरोहा में 68, अंबेडकर नगर में 84, बरेली में 67, इटावा में 78, हरदोई में 96, महराजगंज में 80, फतेहपुर में 61, कौशांबी में 49, कन्नौज में 93, पीलीभीत में 50, शामली में 50, बलिया में 54, जालौन में 49, सीतापुर में 44, बदायूं में 45, बलरामपुर में 47, भदोही मे 74, झांसी में 47, चित्रकूट में 64, मैनपुरी में 77, मिर्जापुर में 36, फरु खाबाद में 54, उन्नाव में 47, बागपत में 76, औरैया में 39, श्रावस्ती में 42, एटा में 51, बांदा में 27, हाथरस में 36, मऊ में 57, चंदौली में 29, शाहजहांपुर में 39, कासगंज में 24, कुशीनगर में 54, महोबा में 14, सोनभद्र में 14, हमीरपुर में 9 और ललितपुर में 3 लोग कोरोना पॉजटिव मरीज हैं.
Source : IANS