Advertisment

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 257, 98 जमाती, 24 घंटे में 75 मामले

मरीजों की इस संख्या में 98 लोगों का संबंध दिल्ली में आयोजित तब्लीगी जमात की मरकज से है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Corona virus

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित 75 और लोगों के साथ राज्य में कोरोना मामलों की संख्या कुल 257 तक पहुंच गई है. मरीजों की इस संख्या में 98 लोगों का संबंध दिल्ली में आयोजित तब्लीगी जमात की मरकज से है. बस्ती व मेरठ में एक-एक की मौत होने के साथ राज्य में शुक्रवार तक मरीजों की गिनती 177 थी. मुख्य सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, पिछले दो दिनों में मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसकी एक प्रमुख वजह तब्लीगी जमात में शामिल कुछ लोगों का परीक्षण पॉजिटिव आना है. शनिवार को आगरा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, वाराणसी, शामली, बागपत, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सहारानपुर, बांदा, महाराजगंज, हाथरस और मिजार्पुर से कुछ नए मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में मोदी किट को लेकर आपसी झड़प, पथराव में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

कोरोनावायरस महामारी के शुरू होने के बाद से जिलेवार मरीजों की अब तक की कुल संख्या-

गौतम बुद्ध नगर (58), आगरा (44), मेरठ (25), गाजियाबाद (14),सहारनपुर (13), लखनऊ (10), कानपुर (7), बरेली, शामली और महाराजगंज (हर एक में 6), बस्ती, वाराणसी (हर एक में 5), फिरोजाबाद और हाथरस (हर एक में 4), आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़ (हर एक में 3), पीलीभीत, मिजार्पुर बागपत (हर एक में 2), शाहजहांपुर, हरदोई, हापुड़, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी और बांदा (हर में 1).

प्रसाद का कहना है कि आक्रामक परीक्षण की वजह से संख्या में वृद्धि हो रही है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने कहा कि जमात से जुड़े कुल 1,281 मरीजों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से 977 मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Uttar Pradesh Corona Positive Corona case in up corona positive case
Advertisment
Advertisment