उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 7,042 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,029 तक पहुंच गई है. सिर्फ लखनऊ में ही गुरुवार को 917 मामले सामने आए. गुरुवार को 94 मौतों के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में 4,206 हो गई है. ये जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी. लखनऊ में 11 मोतें हुई, जबकि कानपुर में 8, गोरखपुर में 6, मेरठ और पीलीभीत में 5-5 मौतें दर्ज की गई. राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 66,317 है.
यह भी पढ़ें : सुसाइड के पहले ड्राइवर ने बनाया Video, यूपी के मंत्री पर लगाया जबरन वसूली का आरोप
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7042 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख 92 हजार 29 हो गई है. इनमें से 2 लाख 15 हजार 506 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 75.85 है.
यह भी पढ़ें : महाराजगंज में नाबालिग जोड़े का खंभे से बांधकर पिटाई, Video वायरल
अमित मोहन ने कहा कि अभी तक राज्य में 2,21,506 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 75.85 फीसदी है. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 70.67 लाख नमूनों की जांच की गई है. ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है. 1.49 लाख टेस्ट तो बुधवार को किया गया. इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए निर्धारित राशि घटा दी है. अब कोरोना वायरस के टेस्ट 1600 रुपए में कराए जा सकते हैं जिसके लिए पहले 2500 रूपए देने पड़ते थे.
Source : IANS/News Nation Bureau