दिल्ली और हरियाणा सहित कई राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश ने भी शराब पर कोरोना टैक्स लगा दिया है. शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज रात से लागू होंगी. इससे सरकार को करीब 2350 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व आने का अनुमान लगाया गया है.
कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन से बिगड़ी वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण के लिए सरकार देसी-विदेशी शराब पर अतिरिक्त कर लगा दिया है. इस नये टैक्स से सरकार को इस कोरोना काल में राज्य की जरूरतों को पूरा करने में थोड़ी बहुत मदद मिल जाएगी. गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार का लक्ष्य करों के माध्यम से करीब 1.66 लाख करोड़ रुपये राजस्व एकत्र करने का है. इसमें 36 हजार करोड़ रुपये आबकारी से मिलने वाले राजस्व निर्धारित है. नया कर लगने से आबकारी से मिलने वाले करों का लक्ष्य बढ़ जाएगा.
इतनी बढ़ी कीमतें
देशी शराब पर 5 रुपये की वृद्धि की गई है. 65 की बोतल अब 70 की मिलेगी. वहीं विदेशी मदिरा में 180 ml तक 10 रुपये, 180 ml से 500 ml 20 रुपये, 500 ml से ऊपर 30 रुपये की वृद्धि की गई है. वहीं रेगुलर और प्रीमियम शराब में 20, 30 रुपये 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. इंपोर्टेड शराब में 180 ml 100, 180 ml से 500 ml 200 और 500 ml से ऊपर 400 रुपये तक रेट बढ़ाए गए हैं.
Source : News Nation Bureau