यूपी में कोरोना पर कसा गया लगाम, पिछले 24 घंटे में 21 नए मरीज आए सामने

यूपी में इस खतरनाक वायरस पर लगाम कसने का काम जारी है. कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 18 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Corona Virus

यूपी में कोरोना पर कसा गया लगाम, पिछले 24 घंटे में 21 नए मरीज आए सामने( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि यूपी में इस खतरनाक वायरस पर लगाम कसने का काम जारी है. कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 18 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं. जनपद अलीगढ़, बागपत, बांदा, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 06 करोड़ 68 लाख 47 हजार के पार हो चुका है.

बीते दिन 7 लाख 41 हजार 523 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया. अब तक 05 करोड़ 62 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. 

कोविड की ताजा स्थिति 

विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 61 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 14 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 329 है. अब तक 07 करोड़ 15 लाख 21 हजार 631 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है.

बीते 24 घंटे में 02 लाख 32 हजार 28 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 27 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए.

अब तक 16 लाख 86 हजार 83 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है. विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Corona case in up
Advertisment
Advertisment
Advertisment