UP के 18 और जिलों को किया लॉकडाउन, 11 हजार आइसोलेशन वार्ड बनाए गए

नेपाल बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं शामली में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश की सभी अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना से निपटने के लिए यूपी की तैयारी पूरी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि 18 और जिले को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं 27 मार्च तक पूरे यूपी को बंद कर दिया है. कोरोना मरीज को बचाने के लिए 11 हजार आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. नेपाल बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं शामली में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश की सभी अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निर्देश दिया कि लॉकडाउन में असहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- कल से 27 मार्च तक पूरा यूपी लॉकडाउन, शामली में कोरोना का पहला मामला 

योगी ने लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा, 'असहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी अंतर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से सील किया जाए, ताकि लॉक डाउन की अवधि में अनावश्यक यातायात को रोका जा सके. योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर कोरोना लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति से प्रभावित दिहाड़ी श्रमिकों, दैनिक कामगारों, विभिन्न प्रकार की पेंशन पाने वालों को दी जा रही राहत के सम्बन्ध में समीक्षा की.

यह भी पढ़ें- हिंदू नव वर्ष का है खास महत्व, जानें दुनिया भर के कैलेंडर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं पर गलत टिप्पणी कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने श्रम, नगर विकास तथा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सहायता राशि उपलब्ध करायी जाए. योगी ने कहा कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला तथा दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में अग्रिम धनराशि भेज दी जाए.

Yogi Adityanath Uttar Pradesh lockdown isolation ward
Advertisment
Advertisment
Advertisment