Advertisment

यूपी के 67 जिलों में फैला कोरोना वायरस, रोगियों की संख्या 3 हजार के करीब, 60 ने गंवाई जान

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 118 नए मामले सामने आए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus

यूपी के 67 जिलों में फैला कोरोना, रोगियों की संख्या 3 हजार के करीब( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 118 नए मामले सामने आए. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2998 तक पहुंच गई है. यह वायरस अब तक राज्य में 60 लोगों की जान ले चुका है और 67 जिलों में अपने पैर पसार चुका है. 2998 मामलों में से तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1152 है. राज्य में अभी कोरोना वायरस (Corona virus) के 1808 सक्रिय मामले हैं. हालांकि राहत वाली बात यह है कि 1130 लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें इलाज पूरा होने पर घर भेज दिया गया है. यूपी में अब तक 37900 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले. 10797 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: घटिया कोरोना जांच किट पर चीनी कंपनियों पर दबाव बढ़ा, फिर भी गलती नहीं मानी

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक आगरा में 655, कानपुर में 292, लखनऊ में 231, सहारनपुर में 205, फिरोजाबाद में 177, मेरठ में 174, नोएडा में 193, मुरादाबाद में 116, गाजियाबाद में 110, वाराणसी में 77, बुलंदशहर में 57, अलीगढ़ में 50, हापुड़ में 47, रायबरेली में 46, मथुरा में 36, बस्ती में 36, बिजनौर में 34, अमरोहा में 32, संत कबीर नगर में 30, शामली में 29, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, संभल में 21 और सीतापुर में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा बागपत में 18, सिद्धार्थनगर में 17, बदायूं में 16, प्रयागराज, बहराइच और झांसी में 15-15, औरैया में 13, प्रतापगढ़ और एटा में 12-12, बरेली में 10, मैनपुरी में 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जबकि जालौन, आजमगढ़, श्रावस्ती, जौनपुर और गोंडा में 8-8, बांदा, महाराजगंज, हाथरस और कन्नौज में 7-7, गाजीपुर में 6, लखीमपुर खीरी में 4 लोग संक्रमित मिले. मिर्जापुर, पीलीभीत, कासगंज, उन्नाव, सुल्तानपुर, गोरखपुर और चित्रकूट 3-3 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया. हरदोई, बाराबंकी, कौशांबी, भदोही, इटावा, कानपुर देहात, देवरिया, महोबा और कुशीनगर में 2-2 लोग, शाहजहांपुर, मऊ, बलरामपुर, अयोध्या और अमेठी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला.

यह भी पढ़ें: घर लौटे मजदूरों को उनकी क्षमता के अनुरूप मिलेगा काम, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

यूपी में अब तक कोरोना से 60 मरीजों की मौत
यूपी में अब तक कोरोना से आगरा में 16, मेरठ में 8, मुरादाबाद में 7, कानपुर में 5, मथुरा में 4, फिरोजाबाद में 3, गाजियाबाद और अलीगढ़ 2-2 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, लखनऊ, प्रयागराज, एटा, बरेली, श्रावस्ती, अमरोहा, मैनपुरी, कानपुर देहात, झांसी और बिजनौर में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है.

यह वीडियो देखें: 

Lucknow Yogi Adityanath Uttar Pradesh corona-virus
Advertisment
Advertisment