आगरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, नए मामले सामने आने से मचा हड़कंप

आगरा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ें बढ़ने से आगरा की जनता भयभीत हो रही है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : आगरा में 22 नए मामले आने से ताजा आंकड़ा 454 पहुंच गया है. देर रात आई जांच रिपोर्ट में 2 सिपाही और 1 बैंक मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव (Corona Positive) आई है. आगरा में अभी 353 एक्टिव केस है. आगरा पुलिस व प्रशासन के लिए सिपाही व बैंक मैनेजर बनी नई चुनौती. आगरा में कोरोना (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ें बढ़ने से आगरा की जनता भयभीत हो रही है. अब तक 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सभी अपने घर वापस आ गए हैं. आगरा प्रशासन अब 32 अति संवेदनशील हॉटस्पॉट (Hotspot) पर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें- UGC ने HRD मंत्रालय को सौंपा नया एकेडमिक कैलेंडर, जानें कब होंगे एग्जाम और नया सेशन शुरू 

आगरा में फिर फटा कोरोना बम

उत्तर प्रदेश के हॉटस्पॉट आगरा में फिर कोरोना बम (Corona Bomb) फटा. 18 नए मामले सामने आने के बाद आगरा में हड़कंप मच गया है. आंकड़ा अब 422 पहुंच गया है. आगरा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़े बढ़ने से आगरा की जनता भयभीत हो रही है. बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है. आगरा में अब तक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ 56 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. आगरा (Agara) प्रशासन 40 अति संवेदनशील हॉटस्पॉट पर काम कर रहा है. नोडल अधिकारी आलोक कुमार को आंकड़ों में कमी लाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. लापरवाह अधिकारियों पर कार्ऱवाई करनी होगी.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच साइकिल 50 मजदूर लौट रहे थे यूपी-बिहार, रास्ते में पुलिस से हुआ सामना और फिर...

हॉटस्पॉट इलाकों में कल से चलेंगी ओपीडी

लखनऊ में गुरुवार से हॉटस्पॉट इलाकों में ओपीडी चलेंगी. हॉटस्पॉट इलाकों में टेंट लगाकर ओपीडी चलाई जाएगी. लोगों को घरों में रोकने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सुबह 10 बजे से दोहपर 3 बजे तक मरीज देखे जाएंगे. हॉटस्पॉट इलाकों में बुजुर्गों की सुविधा और मामूली बीमारियों को देखते हुए ओपीडी शुरू होगी. ओपीडी में मरीज को देखने के बाद मरीज गंभीर स्थिति में अगर हो तो उसे हॉस्पिटल भेजने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

lockdown corona Corona graph Agara
Advertisment
Advertisment
Advertisment