नोएडा में कोरोना की कोविडशिल्ड वैक्सीन (Covidshield Vaccine) लगवाने के बाद एक 49 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, शख्स ने मंगलवार सुबह ही जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. मृतक व्यक्ति का नाम श्याम लाल बताया जा रहा है. श्याम लाल की वैक्सीन के बाद तबियत खराब होने लगी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पूरी घटना नोएडा के थाना 20 इलाके की है. मृतक निठारी गांव के रहने वाले थे. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि वैक्सीन लगाने से पहले भी सीने में दर्द था. स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है.
और पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 992 नए मामले, 4 मौत
नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक ओहरी ने द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, निठारी में रहने वाला शख्स श्याम लाल मध्य प्रदेश के सतना के मूल निवासी थे. वो सेक्टर 37 के जिल अस्पताल जीबीएम में सुबह 10:45 बजे टीकाकरण के लिए आए थे. उनकी उम्र 49 वर्ष थी और वो एंजिना (Angina) और हाइपर टेंशन (Hyper Tension) से पीड़ित थे. श्याम लाल का टीकाकरण किया गा और ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उसे वापस भेज दिया गया. जब वो अस्पताल से निकला तो बिल्कुल ठीक था.
डॉ ओहरी के अनुसार, कुछ समय बाद श्याम लाल का परिवार उसे वापस अस्पताल लेकर आए और फिर इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमने एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को पोस्टमार्टम का आदेश दे दिया है. पूरी प्रकिया का वीडियोग्राफी किया जाएगा. शख्स की मौत का कारण पोस्टमार्टम और डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा.
डॉ दीपक ओहरी के मुताबिक, आज 36 केंद्रों में वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक चल रहा है. आज 2000 से अधिक व्यक्तियों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा चुका है. मार्च के महीने में 73000 से अधिक व्यक्तियों को सफलतापूर्वक वैक्सीन किया जा चुका हैं. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम इससे जुड़ी किसी भी तरह के अफवाह और झूठी जानकारी की कड़ी निंदा करते हैं. कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हमें इसमें पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: जबरदस्ती लगाई जा रही है कोरोना वायरस की वैक्सीन, जॉब छीनने की मिल रही धमकी!
नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक ओहरी ने द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, निठारी में रहने वाला शख्स श्याम लाल मध्य प्रदेश के सतना के मूल निवासी थे. वो सेक्टर 37 के जिल अस्पताल जीबीएम में सुबह 10:45 बजे टीकाकरण के लिए आए थे. उनकी उम्र 49 वर्ष थी और वो एंजिना (Angina) और हाइपर टेंशन (Hyper Tension) से पीड़ित थे. श्याम लाल का टीकाकरण किया गा और ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उसे वापस भेज दिया गया. जब वो अस्पताल से निकला तो बिल्कुल ठीक था.
डॉ ओहरी के अनुसार, कुछ समय बाद श्याम लाल का परिवार उसे वापस अस्पताल लेकर आए और फिर इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमने एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को पोस्टमार्टम का आदेश दे दिया है. पूरी प्रकिया का वीडियोग्राफी किया जाएगा. शख्स की मौत का कारण पोस्टमार्टम और डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा.