यूपी में कोरोना मामलों में आई गिरावट, 2 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस केस में गिरावट दर्ज किया गया है. प्रदेश में 2402 केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 52244 हो गई हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में  3.58 लाख टेस्ट हुए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
coronaN

UP Corona Virus( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस केस में गिरावट दर्ज किया गया है. प्रदेश में 2402 केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 52244 हो गई हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में  3.58 लाख टेस्ट हुए हैं. लगातार हो रहे कोरोना टेस्ट की वजह से ही वायरस के आंकड़ों पर लगाम लग रही है. यहां अबतक 4.84 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.  नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 2 जिलों में कोई कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं.  यूपी में अब तक कुल 17355300 लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं. इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख हैं.

और पढ़ें: कोविड की रोकथाम को लेकर दाखिल याचिका पर हुई सुनवाई

बता दें कि यूपी में गुरुवार को कोरोना के 3,278 केस सामने आए हैं, जबकि 6,995 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही 188 लोगों की मौत हो गई है. अब प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 19899 हो गई है.

इस समय प्रदेश में 58,270 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. 30 अप्रैल को 3,10,783 मरीजों की कोविड पीक की स्थिति के सापेक्ष 27 दिन के भीतर मरीजों की संख्या में 81.6 फीसदी गिरावट हुई है. राज्य में अब तक 16,06,895 लोग कोविड को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए हैं. इसमें 1 लाख 59 हजार आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं.

राज्य में 23 जिले ऐसे हैं जहां एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि 20 जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसी तरह लखनऊ में 15, वाराणसी में 8, कानपुर नगर में एक, प्रयागराज में सात, मेरठ में 14, गौतमबुद्घनगर में छह, गोरखपुर में सात, गाजियाबाद में पांच, बरेली में चार, मुरादाबाद में पांच, झांसी में आठ, सहारनपुर में 9, आगरा में सात, शाहजहांपुर में पांच, बुलंदशहर-बस्ती में 6-6 और फरूखाबाद में 14 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन लगाने के मामले में एएनएम पर गिरी गाज

प्रदेश में गुरुवार को सिर्फ 11 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं. जबकि 13 जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या 10 से कम रही. पॉजिटिव मिले मरीजों में लखनऊ में 147, वाराणसी में 166, मेरठ में 164, गौतमबुद्घनगर में 133, गोरखपुर में 206, गाजियाबाद में 169, सहारनपुर में 199, गाजीपुर में 105, बाराबंकी में 101, बुलंदशहर में 114 और जौनपुर में 127 मरीज मिले हैं.

इसी तरह कानपुर नगर में 54, प्रयागराज में 67, बरेली में 69, मुरादाबाद में 57, झांसी में 53, मुजफ्फरनगर में 65, आगरा में 23, लखीमपुर खीरी में 26, बलिया में 11, अलीगढ़ में 130, शाहजहांपुर में 26, मथुरा में 20, देवरिया में 45, आजमगढ़ में 20, सोनभद्र में 44, रायबरेली में 48, अयोध्या में 20, उन्नाव में 29, सुल्तानपुर में आठ, हरदोई में 22, सीतापुर में 25, गोंडा में 23, बस्ती में 21, बहराइच में 26, अंबेडकरनगर में 13 मरीज मिले हैं.

covid-19 coronavirus कोरोनावायरस कोविड-19 corona-vaccine उत्तर प्रदेश UP कोरोना केस UP Corona Cases यूपी कोरोना केस
Advertisment
Advertisment
Advertisment