लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deen Dayal Upadhyay) की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath, Chief Minister, Uttar Pradesh) ने उन्हें नमन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aidityanath) ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों के हित की बात की. उन्होंने कहा भी था कि देश की प्रगति का सही अंदाजा तभी लगाया जा सकता है, जब समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन में सुधार हो. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके को अंत्योदय दिवस के तौर पर मना रही है.
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंची सरकार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का बहुत स्पष्ट कहना था कि प्रगति का माप आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति के आधार पर नहीं बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के माध्यम से ही की जानी चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 6 माह पूरे होने पर भी बात रखी. उन्होंने कहा, 'अंत्योदय से अर्थव्यवस्था तक, इंफ्रास्ट्रक्चर से इंडस्ट्री तक, कामगार से किसान तक, सुरक्षा से शिक्षा तक आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' नव-निर्माण की स्वर्णिम पटकथा लिख रहा रहा है.'
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का बहुत स्पष्ट कहना था कि प्रगति का माप आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति के आधार पर नहीं बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के माध्यम से ही की जानी चाहिए: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ pic.twitter.com/8YBdd65Hvf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2022
पंडित दीन दयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले, योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता, 'अंत्योदय' का मार्ग प्रशस्त करने वाले महान चिंतक श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आपका जीवन-दर्शन हम सभी के लिए पाथेय है.' उन्होंने आगे लिखा, 'श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी द्वारा प्रदत्त 'अंत्योदय' का विचार अंतिम पायदान पर खड़े सभी नागरिकों के समग्र उत्कर्ष हेतु प्रेरणा प्रदान करता है. आइए, 'अंत्योदय' की संकल्पना को साकार करने हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हों.'
ये भी पढ़ें: 'मन की बात' कार्यक्रम में PM ने किया चीतों का जिक्र, बोले- देश में खुशी
योगी 2.0 के 6 माह पूरे
योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी की बीजेपी सरकार ने अपने 6 माह भी पूरे कर लिये हैं. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को बधाई दी, साथ ही पीएम मोदी को प्रेरणास्रोत बताया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 'अंत्योदय' के संकल्प के साथ 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के निर्माण को समर्पित आपकी सरकार के दूसरे कार्यकाल के यह 180 दिन वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के कारक बने हैं. 25 करोड़ प्रदेश वासियों को उनकी सेवा, सुरक्षा व कल्याण को समर्पित सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम 06 माह पूरे होने की हार्दिक बधाई.
HIGHLIGHTS
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती आज
- योगी आदित्यनाथ ने किया नमन
- समाज के आखिरी पायदान तक काम पहुंचना ही असली विकास