Advertisment

गाजियाबाद में कोविड-19 के मामले 4 हजार के पार; नोएडा में भी संक्रमितों की संख्या 4251 पहुंची

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आये, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4,048 तक पहुंच गई. इसके साथ यह उत्तर प्रदेश का तीसरा जिला बन गया जहां 4,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
covid 19 deadbody

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आये, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4,048 तक पहुंच गई. इसके साथ यह उत्तर प्रदेश का तीसरा जिला बन गया जहां 4,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की जान चली गई, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या 40 हो गई, जबकि 107 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,251 हो गई है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद केवल राज्य की राजधानी लखनऊ (4,291) और गौतम बुद्ध नगर (4,251) से पीछे है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, कई दिनों से थे बीमार 

अब तक 2,679 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी

आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में इलाजरत मरीजों की संख्या 1,306 हो गई है, जबकि गौतम बुद्ध नगर में 1,011 रोगी उपचाराधीन हैं. गाजियाबाद में 96 कोविड​​-19 रोगियों को छुट्टी दे दी गई. जिले में अब तक 2,679 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. जिले में अब तक संक्रमण के कारण 63 मौतें हुई हैं. यहां मरीजों के ठीक होने की दर 66.18 प्रतिशत है. गौतम बुद्ध नगर में, 24 घंटे की अवधि के दौरान 68 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,200 हो गई, जो उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे अधिक है. जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 75.21 प्रतिशत है. 

यह भी पढ़ें- Rajathan Politics Live: पायलट गुट की विधायकी जाएगी या नहीं, आज हो सकता है फैसला

पुलिस ने 16 मुकदमे दर्ज कर 22 लोगों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 16 मुकदमे दर्ज कर 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को इसका उल्लंघन करने पर 16 मुकदमे दर्ज किये गये है जबकि पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 6,062 वाहनों की जांच की और 2,583 वाहनों का चालान काटा गया है, जबकि 22 वाहनों को जब्त किया गया है.

Uttar Pradesh covid-19 corona ghaziabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment