Advertisment

यूपीः विवाह सहित सार्वजनिक समारोहों में अब सिर्फ 25 लोगों की ही अनुमति

देश की सभी राज्य सरकारें इस महामारी से निपटने के लिए हर रोज तरह-तरह के नए उपाय कर रही हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब विवाह सहित किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में सिर्फ 25 लोगों की ही अनुमति का आदेश जारी किया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Marriage Pic

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में त्राहि-त्राहि मचा रखी है. देश की सभी राज्य सरकारें इस महामारी से निपटने के लिए हर रोज तरह-तरह के नए उपाय कर रही हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब विवाह सहित किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में सिर्फ 25 लोगों की ही अनुमति का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि इसके पहले ऐसे कार्यक्रमों में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक मई से लेकर 24 मई तक राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया है, जिसमें कई तरह की बंदिशें शामिल हैं. 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर आप बिना किसी कारण बाहर टहलने पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश है. अब सूबे की सरकार ने लॉकडाउन की गाइडलाइंस में नया संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक बंद या फिर खुले स्थानों पर समारोहों में एक समय में अधिकतम 25 व्यक्तियों के शामिल होने की ही अनुमति होगी.

प्रदेश के अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने मंगलवार को ये आदेश जारी कर दिया है. अपर मुख्‍य सचिव अवनीश कुमार अवस्‍थी ने कहा कि एक समय में 25 से अधिक मेहमानों को एक ही कार्यक्रम में उपस्थिति रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस दौरान शामिल सभी 25 मेहमानों को सोशल डिस्टेंसिंग और सबके लिए मॉस्क लगाए रखना भी आवश्यक रहेगा. इसके अलावा आयोजन स्थल पर सैनिटाइजर का इंतजाम भी करना होगा.  

प्रदेश में बीते 18 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस मिलने की संख्या में काफी गिरावट आई है. प्रदेश में 24 घंटे में 8737 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 255 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 8737 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें लखनऊ में 502, वाराणसी में 322, कानपुर नगर में 154, प्रयागराज में 158, मेरठ में 453, गौतम बुध नगर में 345, गोरखपुर में 295, गाजियाबाद में 289, बरेली में 150, मुरादाबाद में 176, झांसी में 42, सहारनपुर में 374, मुजफ्फरनगर में 337, आगरा में 113, जौनपुर में 165, मथुरा में 223, शाहजहांपुर में 200, बाराबंकी में 141, देवरिया में 263, बुलंदशहर में 250, रायबरेली में 133, अयोध्या में 171, कुशीनगर में 137, बदायूं में 112, महाराजगंज में 153, हापुड़ में 162, बहराइच में 132, फरुर्खाबाद में 129, बागपत में 238, बलरामपुर में 108 मरीज मिले हैं. अन्य जिलों में सबसे कम पॉजिटिव पाए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Lucknow marriage lucknow-city-politics social gathering corona curfew Corona Virus Guidelines Only 25 People Permitted UP CommonmanIssue
Advertisment
Advertisment