उत्तर प्रदेश में सरकार 15 दिसंबर तक कोविड वैक्सीन की cold chain बनाने को लेकर काम कर रही है. राजधानी लखनऊ में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन स्टोर पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Acting Chief Medical Officer) MK Singh ने बताया किऐसे में राजधानी लखनऊ में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन स्टोर पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. यहां अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को चार नए आईएलआर यानी Ice Lined Refrigerator प्राप्त हो चुके हैं जिनमें 10 से 43 डिग्री टेंपरेचर के बीच वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा जल्द ही कई रेफ्रिजरेटर यहां पर पहुंच जाएंग. कोरोना वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान में सुरक्षित रखा जाएगा और साथ ही आस पपस के वातावरण का तापमान 10-43 डिग्री होना चाहिए.
बता दें कि वैक्सीन मिलने के बाद 2 से 3 दिन का वक्त स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को और वैक्सीन को सुरक्षित ट्रांसपोर्ट करने में लगा सकता है. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच इसके वैक्सीनेशन की तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से जुड़ा हुआ है.
Source : News Nation Bureau