सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में जातीय हिंसा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से खफा दलित महिलाओं ने शुक्रवार को बौद्ध धर्म अपनाने का एेलान किया है। महिलाएं सहारनपुर हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए युवकों की रिहाई की मांग कर रही हैं।
तहसील में हंगामे के बाद महिलाएं दिल्ली रोड हाईवे घसौती चौक पहुंची जहां उन्होंने देवी देवताओं की मूर्तियों नदी में बहा कर बौद्ध धर्म अपनाने का ऐलान किया।
आपको बता दे कि शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद 11 मई को रामपुर मनिहारान में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस पर किए गए पथराव में मौके से एक दर्जन भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार युवकों को लेकर महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने उनके समाज के निर्दोष युवकों को जेल भेजा है। एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने कहा, 'इन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस दलितों का उत्पीड़न कर रही है।'
विवाद के बाद ई श्रीधरन को मिला आमंत्रण, कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन समारोह में मोदी के साथ मंच पर होंगे मौजूद
एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को आश्वासन दिया कि वह मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया, मुलायम, येचुरी, आडवाणी से मिले राजनाथ-नायडू, नहीं बताया रायसीना की रेस में कौन?
Source : News Nation Bureau