आगरा जनपद के तीर्थ बटेश्वर में लगने वाले सुप्रसिद्ध मेला इन दिनों लगा हुआ है जहां दूरदराज से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं तो वहीं इस बार मेले में अश्लील डांस पार्टियां भी आई हैं. जहां डांस पार्टियों के पंडालों में बार बालाएं अश्लील डांस करती नाचती हुई और अपने हुस्न के ठुमके लगाती हुई दिखाई दे सकती हैं. प्राचीन समय से यह मेला प्रसिद्ध है. इसी क्रम में कई जगह बार बालाओं के गानों पर अश्लील नाचते हुए ठुमके लगते हुए देखे गए जिस पर मौजूद साधु संतों ने इसका विरोध किया.
यह भी पढ़ें- यूपी : बीजेपी सांसद के भतीजी के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
मेला की संस्कृति को देखते हुए यहां भक्ती की धारा बहती है तो वहीं दूसरी ओर साधु संतों का जमावड़ा रहता है कई जगह बाबाओं के भंडारे और संतो के अखाड़े देखे जा सकते हैं. इसी क्रम में कई जगह बार बालाओं के गानों पर अश्लील नाचते हुए ठुमके लगते हुए देखे गए जिस पर मौजूद साधु संतों ने इसका विरोध किया. बार बालाएं खुलेआम अपने ठुमके दिखाती हुई नजर आ रही हैं, इस सांस्कृतिक मेले में प्रशासन की कोई भी नजर नहीं है, बार बालाओं के डांस पार्टियों पर संतों ने विरोध कर उस पर आपत्ति जताई है हिंदू समाज से जुड़े लोगों का कहना था कि मेला सांस्कृतिक है इसकी कुछ मर्यादा है. यहां अश्लील डांस नहीं होना चाहिए.
Source : News Nation Bureau