दारूल उलूम देवबंद ने ईद की नमाज़ घर पर अदा करने के लिए जारी किया फतवा

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर विश्व विख्यात इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद ने एक फतवा जारी कर मुस्लिम समुदाय से ईद-उल-फित्र की नमाज़ घर में ही अदा करने को कहा है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Darul Uloom Deoband

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर विश्व विख्यात इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद ने एक फतवा जारी कर मुस्लिम समुदाय से ईद-उल-फित्र की नमाज़ घर में ही अदा करने को कहा है. दारूल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संस्थान के मोहतमिम (कुलपति) मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के सवाल पर संस्थान के फतवा विभाग की एक पीठ ने यह फतवा जारी किया है. फतवे में कहा गया है कि लॉकडाउन में जिस तरह से जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ घर में पढ़ी जा रही है, उसी तरह ईद की नमाज़ भी घर में ही अदा की जाए.

यह भी पढ़ें- शिवपाल सिंह यादव बोले- मदिरालयों में भीड़ है, देवालय सूने पड़े हैं, सरकार से मंदिर खोलने की मांग की

जिन लोगों को ईद की नमाज़ नहीं मिले, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं

इसमें कहा गया है कि जिन लोगों को ईद की नमाज़ नहीं मिले, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मौजूदा हालात को देखते हुए उनकी ईद की नमाज़ माफ होगी. देश में फिलहाल रमज़ान का महीना चल रहा है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के सदस्य रोजा रखते हैं औरसूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक कुछ खाते-पीते नहीं हैं. यह महीना ईद का चांद दिखने के साथ खत्म होता है. इस बार 24 या 25 मई को ईद हो सकती है. इस्लाम के जानकारों के मुताबिक, फतवा अरबी भाषा का शब्द है. फतवा इस्लामी मामलों पर दी जाने वाली राय होती है और इसकी पाबंदी अनिवार्य नहीं होती है.

Uttar Pradesh covid-19 lockdown corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment