सरयू तट से सामने आई दीपोत्सव की तस्वीर, लाखों दीयों से जगमग हुआ अयोध्या धाम

वीडियो सरयू घाट पर 'दीपोत्सव' का है, जहां राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद पूरी अयोध्या जगमगाते हुए प्रतीत हो रही है. वीडियो में पूरा सरयू घाट दीपों से सजा हुआ है, जिसकी भव्य तैयारियां बीते कई वक्त से की जा रही थी.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Ayodhya

Ayodhya( Photo Credit : social media)

Advertisment

आज श्री रामलला के दिव्य-भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो चुका है, जिसके बाद आज शाम पूरी धर्म नगरी अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगा रही है. ANI के आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म पर जारी की गई हालिया वीडियो में रामनगरी के सरयू तट पर मिट्टी से बने दीपों की धमक नजर आ रही है. नजारे देख बिल्कुल यही प्रतीत होता है, मानों श्री राम वनवास पूरा कर वापस अयोध्या लौट आए हों... रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत 'राम ज्योति' जलाकर दीपावली जैसा जश्न मनाया जा रहा है...

हाल ही का वीडियो सरयू घाट पर 'दीपोत्सव' का है, जहां राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद पूरी अयोध्या जगमगाते हुए प्रतीत हो रही है. वीडियो में पूरा सरयू घाट दीपों से सजा हुआ है, जिसकी भव्य तैयारियां बीते कई वक्त से की जा रही थी. देखिए वीडियो... 

इस 'दीपोत्सव' की एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें आप रामलला के अयोध्या विराजने का जश्न करीब से देख सकते हैं. देखिए अगली वीडियो में किस तरह से सैकड़ों दीयों से रोशन हुआ सरयू घाट...

केवल देश में ही नहीं, बल्कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के जश्न की तमाम तस्वीरें दुनियाभर से सामने आ रही है. नेपाल के जनकपुर में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के उपलक्ष्य में भी 'दीपोत्सव' मनाया जा रहा है. देखिए वीडियो...

Source : News Nation Bureau

Ayodhya
Advertisment
Advertisment
Advertisment