Advertisment

Defence Expo 2019 : लखनऊ की आबो हवा में भी दिख रहा है जोश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इन दिनों जंग का मैदान बनी हुई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन का उद्घाटन किया था. हथियार उठाए उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Defence Expo 2019 : लखनऊ की आबो हवा में भी दिख रहा है जोश

अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते के-9 वज्र।( Photo Credit : Tweitter- @AirForceReviews)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इन दिनों जंग का मैदान बनी हुई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन का उद्घाटन किया था. हथियार उठाए उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई. प्रधानमंत्री के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी अपने हाथों में राइफल लेकर युद्ध की कमान संभालते दिखे.

डिफेंस एक्सपो 2020 के दौरान भारत में निर्मित भारतीय सेना के भीष्म और अर्जुन टैंक की दहाड़ सुनी जा सकती है. वहीं दुष्मनों को बर्बाद करने के लिए बोफोर्ज जैसी आर्टिलरी गन देखने को मिल रही हैं. वहीं आसमान में सूर्यकिरण और तेजस जैसे फाइटर जहाज के साथ ध्रुव और रुद्र जैसे हेलीकॉप्टर मंडराते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते 5 फरवरी से एशिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो का आयोजन शुरू हुआ है. जिसमें देश-दुनिया की 1028 शीर्ष रक्षा निर्माता कंपनियों के साथ करीब 40 देशों के रक्षामंत्री और सैन्य प्रमुख इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे. इस दौरान रक्षा निर्माता कंपनियों के साथ भारत में बने न सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई, बल्कि इस दौरान भारच में निर्मित सैन्य हथियारों, टैंकों, तोपों और फाइटर जहाजों के साथ हेलीकाप्टरों के जरिए सैन्य कार्रवाई का लाइव डेमो भी दिखाया दया.

डिफेंस एक्सपो-2020 में भारतीय सेना द्वारा टी-90 भीष्म टैंक, बीएमपी, सरफेस माइन क्लियरिंग सिस्टम (SMCS), ब्रिज लेयर टैंक, फुल विड्थ माइन प्लग (FWMP), 155mm बोफोर्स तोप, एंटी टैंक गाईडेड मिशाइल लांचर, चीता हेलीकाप्टर, हाई मोबलिटी वेहिकल (HMV), आकाश सरफेस टू एयर मिशाइल, K-9 वज्र, अल्ट्रा लाइट होवित्जर (ULH M-777) पिनाका, इंदिरा रडार, एडवांस लाइट हेलीकाप्टर ध्रुव प्रर्दशन किया जा रहा है. तो वही दूसरी ओर DRDO द्वारा बनाये गये अर्जुन टैंक, माड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम, एडवांस्ड कार्बन कम्पोजिट माड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम, व्हील्ड आर्मोर्ड प्लेटफार्म, काउंटर माइन फ्लेल (CMF), मीडियम पावर रडार, रिमोटली आपरेटेड व्हीकल (ROV) समेत तमाम अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई.

Source : News Nation Bureau

uttar-pradesh-news Defence Expo 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment