उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच गुरुवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुलाई गई. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार करीब तीन घंटे चली इस बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया गया.
यह भी पढ़ेः देश का नाम रोशन करने वाले हुए सम्मानित, नीरज चोपड़ा बोले यूपी ने सभी का सम्मान करके एक मिसाल कायम की है
आपको बता दें कि पिछले महीनें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की. इससे पूर्व दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की थी. सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की यह बेहद अहम बैठक हुई. इसमें उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. 2022 की सफलता पर ही वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की सफलता टिकी है. ऐसे में भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत संजीदगी बरत रही है. ऐसे में भाजपा संगठन स्तर पर लगातार बैठकें कर रणनीति बनाने में जुटी है.
Delhi: A meeting between Union Home Minister Amit Shah and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath was held today. BJP national president JP Nadda was also present at the meeting. pic.twitter.com/OSJeOmz2KE
— ANI (@ANI) August 19, 2021
यह भी पढ़ेः राष्ट्रीय ध्वज लहराने और तालिबान का झंडा फाड़ने पर विद्रोही समूह ने बरसाई गोलियां, कई लोगों की मौत : रिपोर्ट
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी दो दिवसीय दिल्ली दौरा हुआ. पहले दिन गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने जहां गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की. दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात को लेकर काफी देर तक मंत्रणा चली. वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान भी दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना रोकथाम के मॉडल के बारे में भी प्रधानमंत्री मोदी को बताया.
Source : News Nation Bureau