बुलंदशहर (Bulandshahr) में तीन बच्चों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया है. अब इस आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के हवाले किया जाएगा. बता दें कि बुलंदशहर के सलेमपुर थाना इलाके में एक परिवार के 3 बच्चों की हत्या हुई थी.
यह भी पढ़ें- बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत
कुछ दिन पहले ये तीनों बच्चे लापता हुए थे. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से बच्चों की तलाश के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने बच्चों को ढूंढने की जहमत नहीं उठाई. लापता होने के अगले दिन तीनों बच्चों के शव सलेमपुर थाना इलाके में मिले थे. तीनों बच्चों की गोली मारकर हत्या की गई थी और शवों को ट्यूबवेल की हौदी में फेंक दिया गया था. ट्यूबवेल के पास कारतूस के खोखे मिले थे. इसके अलावा जगह-जगह खून पड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ें- उप्र : पुलिस ट्रांजिट छात्रावास में महिला इंस्पेक्टर की हत्या
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. एसएसपी ने नगर कोतवाल ध्रुव भूषण दूबे और मुंशी अशोक कुमार शर्मा को निलंबित किया था. इसके अलावा प्रदेश के आला पुलिस अफसरों ने बुलंदशहर के अधिकारियों से जवाब-तलब किया था.
यह वीडियो देखें-
HIGHLIGHTS
- बुलंदशहर ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
- एक ही परिवार के 3 बच्चों की हुई थी हत्या.