देश में ट्रेन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। अब उत्तर प्रदेश के शामली में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन हादसे की घटना सामने आई है। खबरों की माने तो इंजन सहित ट्रेन की छह बोगी पटरी से उतर गई हैं। लेकिन अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
वहीं दूसरी और दिल्ली और सहारनपुर के बीच आने-जाने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूट प्रभावित हुआ है।
बताया जा रहा है कि स्टेशन पर शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ। हाल ही में निजामुद्दीन एक्सप्रेस गोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसका इंजन पटरी से नीचे उतर गया था।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट संकट पर बीजेपी और कांग्रेस में ज़ुबानी जंग तेज़
हालांकि चालक की सूझबूझ और सतर्कता के चलते कोई हताहत नहीं हुआ था। दरअसल, महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन से मनमाड स्टेशन की ओर तकरीबन 30 किमी की दूरी पर घारगाव में एक छोटे से रेल ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई थी।
और पढ़ें: कालाकांडी मूवी रिव्यू: एक रात, तीन कहानियां, जानें इनका कनेक्शन
Source : News Nation Bureau