कोरोना वैक्सीनेशन कैसे होगा... इसे लेकर यहां दिया गया डेमो

अगले साल भारत में कोरोना वैक्सीन दस्तक देगी. कोरोना वैक्सीनेशन कैसे होगा इसे लेकर ऐशबाग स्थित कोविड वैक्सीन स्टोर सेंटर के प्रमुख डॉ एमके सिंह डेमो दिया.

author-image
nitu pandey
New Update
Corona vaccine in Rajasthan

कोरोना वैक्सीनेशन कैसे होगा... इसे लेकर यहां दिया गया डेमो( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

अगले साल भारत में कोरोना वैक्सीन दस्तक देगी. कोरोना वैक्सीनेशन कैसे होगा इसे लेकर ऐशबाग स्थित कोविड वैक्सीन स्टोर सेंटर के प्रमुख डॉ एमके सिंह डेमो दिया. 3 रूम कॉन्सेप्ट पर एक डेमो किया गया. जिसमें मास्टर ट्रेनर और ऐशबाग स्थित कोविड वैक्सीन स्टोर सेन्टर के प्रमुख डॉ एमके सिंह के साथ जिसमें वेटिंग रूम में एक डमी लाभार्थी को भेजा गया. पहले उसका डॉक्यूमेंट चेक किया गया. 

डमी लाभार्थी की पहचान और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई पर्ची को वेरीफाई करने के बाद उसे वैक्सीनेशनरूम भेजा गया. जहां 1 मिनट में ही उसका डमी वैक्सीनेशनकिया गया. 

publive-image

इसके बाद उसे observation रूम ले जाया गया, जहां पहले से तैनात डॉ की टीम ने टीकाकरण के बाद कोई दिक्कत जैसे जी मिचलाना, उल्टी, चक्कर के लिहाज से BP चेक किया.

यहां पर डॉक्टर की टीम के पास एनफ़ीलेसिस किट होगी, जिससे आपात स्थिति में लाभार्थी को राहत मिल सकेगी. यहां 30 मिनट पूरा करने के बाद उसे सर्टिफिकेट देकर घर के लिए रवाना कर दिया जाएगा. इसके बाद उसे एक मोबाइल मैसेज के जरिये भी वैक्सीनेशन का कन्फर्मेशन भेज दिया जाएगा.  

Source : News Nation Bureau

coronavirus corona-vaccination corona vaccination demo
Advertisment
Advertisment
Advertisment