Advertisment

Dev Deepawali 2024 Live Updates: देव दीपावली के उत्सव में डूबा काशी, जगमगा उठे सभी घाट, देखें तस्वीरें

Dev Deepawali 2024: काशी में आज देव दीपावली का पर्व पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जा रहा है. यहां हर घाट दीपकों की रोशनी में नहाए हुए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
dev deepawali (2)
Advertisment

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में स्थित काशी में आज देव दीपावली का पर्व पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जा रहा है. मान्यता है कि आज ही के दिन यहां भगवान शिव ने त्रिपुरासुर  का संहार किया था. इसके उपलक्ष्य में देवों द्वारा स्वर्ग में दीपावली मनाई गई थी.

इसी वजह से इस दिन को देव दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है. आज काशी में देव दीपावली में कई दिग्गज पहुंचे, जिसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत अन्य राज्यमंत्री व दर्जनों वीवीआईपी व देश-विदेश के पर्यटक शामिल हैं. 

यहां लगभग पांच घंटे काशी प्रवास के दौरान उप राष्ट्रपति ने 90 करोड़ से तैयार नमोघाट का लोकार्पण किया. इसके बाद घाट पर दीपक जलाकर महापर्व देव दीपावली का शुभारंभ किया. साथ ही उप राष्ट्रपति ने अलौकिक रोशनी में गोता लगा रहे गंगा घाटों की छटा को निहारा. यहां पढ़ें हर पल की अपडेट.

  • Nov 15, 2024 20:06 IST
    Dev Deepawali 2024 Live Updates: देखिए कैसे मार्कंडेय गंगा घाट पर दीप जलाते लोग

    Markande ganga ghat



  • Nov 15, 2024 20:04 IST
    Dev Deepawali 2024 Live Updates

    dev 3

    काशी के शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर स्थित गंगा घाट पर देव दीपावली के मौके पर गंगा आरती के समय घाट और मंदिर परिसर हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा रहे हैं.

     



  • Nov 15, 2024 19:47 IST
    आतिशबाजी से गूंजे घाट


    देव दीपावली के इस अवसर पर वाराणसी के घाट आतिशबाजी से गूंज रहे हैं. इस दौरान गंगा में क्रूट और नाव पर बैठे पर्यटक भव्य देव दीपावली के उत्सव का आनंद लेने में मगन हैं. 

     



  • Nov 15, 2024 19:45 IST
    काशी में रंग बिरंगी लाइटों ने बढ़ाई रौनक

     

    देव दीपावली के पावन मौके पर वाराणसी के घाट रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं. काशी के 84 गंगा घाटों पर दीप जलाए गए हैं. इस दौरान देव दीपावली का भव्य आयोजन देखने के लिए देश भर से लोग काशी पहुंचकर आनंदित हो रहे हैं. 



  • Nov 15, 2024 19:24 IST
    भीड़ घाटों पर होने लगी बेकाबू

    dev 2

    देव दीपावली के इस पावन अवसर पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में सभी प्रमुख घाटों पर भीड़ बेकाबू होना शुरू हो गई. इसको देख पुलिस के साथ ही अन्य फोर्स मौके पर पहुंचकर भीड़ नियंत्रित करने में जुटी गई है. 



  • Nov 15, 2024 19:16 IST
    उपराष्ट्रपति और सीएम काफिले के साथ पहुंचे चेत सिंह किले के सामने

    dev

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफिले के साथ चेत सिंह किले के सामने पहुंचे हैं. वहीं अस्सी से चेत सिंह किले की ओर जाने वाले लोगों की भीड़ अधिक होने से काशी वरुणा जोन के डीसीपी और एटीएस के जवान पहुंच चुके हैं. लोगों को रोककर भीड़ को किले की ओर जाने से रोका जा रहा है.



Dev Deepawali CM Yogi Adityananth Dev Deepawali 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment