लखनऊ-नोएडा के बाद अब कानपुर और बनारस में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने News Nation से कहा कि लखनऊ और नोएडा के बाद अब कानपुर और बनारस के लिए भी कमिश्नर सिस्टम का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. इस प्रस्ताव के बाद यह कयास बहुत तेज चल रहे थे कि बृहस्पतिवार की शाम को जो कैबिनेट बैठक होने वाली है. उसमें इन दोनों ही जिलों में कमिश्नर सिस्टम लागू करने की कैबिनेट की मुहर लगेगी और हुआ भी वैसे इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.
यह भी पढ़ें :लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
दरअसल, इन दोनों शहरों में जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है, जल्द ही इस बाबत घोषणा की जाएगी. कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के लिए प्रस्ताव (डीजीपी) DGP मुख्यालय से भेजा जा चुका है. आपको बता दें कि लखनऊ और नोएडा में पहले से ही पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू है. इसी तर्ज पर अब दो अन्य शहरों कानपुर और बनारस मे भी ये सिस्टम लागू करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, 1515 नए संक्रमित मामले
कहा जा रहा है कि इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. अब अंतिम निर्णय सरकार को लेना है. बता दें कि लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल कहा था कि प्रदेश में कमिश्नरी सिस्टम उन जिलों में लागू किया जाना चाहिए, जहां पर आबादी 10 लाख से ज्यादा हो. लखनऊ में 29 लाख तो नोएडा जिले की आबादी 25 लाख के करीब है.
योगी कैबिनेट के बड़ा फैसला
- कबिनेट में कानपुर व वाराणसी में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने को मिली मजूरी
- कानपुर नगर में लागू हुआ कमिश्नरेट सिस्टम , कानपुर देहात को बनाया गया कानपुर आउटर
- वाराणसी नगर में लागू हुआ कमिश्नरेट सिस्टम , वाराणसी आउटर बना वाराणसी ग्रामीण
HIGHLIGHTS
- कानपुर और बनारस में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी
- लखनऊ-नोएडा में पहले से लागू है पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम
- बृहस्पतिवार को कैबिनेट में मुहर लगी है