धर्मेंद्र यादव का स्वामी प्रसाद मौर्या पर आरोप, 'बेटी को जिताने के लिए अधिकारियों को धमका रहे हैं'

बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि 50 से ज्यादा ईवीएम मशीनें खराब हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
धर्मेंद्र यादव का स्वामी प्रसाद मौर्या पर आरोप, 'बेटी को जिताने के लिए अधिकारियों को धमका रहे हैं'

धर्मेंद्र यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि 50 से ज्यादा ईवीएम मशीनें खराब हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या जिले में मौजूद हैं और गुंडई के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या जिला प्रशासन के अधिकारियों को धमका रहे हैं. धर्मेंद्र यादव ने यह सवाल भी पूछा कि आखिर किस हैसियत से स्वामी प्रसाद मौर्या जिले में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी संघप्रिया गौतम की खातिर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं.

रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां ने भी जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया था. आजम खान का कहना है कि उनके समर्थकों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें रोका जा रहा है. आजम ने कहा कि जिला प्रशासन की 300 EVM मशीने खराब हैं. वोटिंग की रफ्तार को सुस्त करने की खातिर जिला प्रशासन मशीन ठीक नहीं करवा रहा है. मेरे समर्थकों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें रोका जा रहा है. घरों से भी नहीं निकलने दिया जा रहा. अगर यह धांधली नहीं रुकती तो मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान शुरू हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन दस सीटों पर 1,78,10,946 वोटर हैं. जिसमें महिलाओं की संख्या 96,20,644 और पुरुषों की संख्या 81,89,378 है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 19,56,174 और एटा में सबसे कम 16,17,962 मतदाता है. तीसरे चरण के मतदान में 12128 मतदान केंद्र और 20120 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

तीसरे चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या 120 है. जिसमें 14 महिला प्रत्याशी हैं. तीसरे चरण के मतदान में यूपी में क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 4515 है. कुल 1989 डिजिटल कैमरे, 1255 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. माइक्रो ऑब्जर्वर की संख्या 1744 है. तीसरे चरण में 1610 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 186 जोनल मजिस्ट्रेट और 358 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं.

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party lok sabha chunav lok sabha election 2019 Dharmendra Yadav Lok Sabha Elections 2019 Swami Prasad Maurya Badayun General Elections 2019 Election 2019 voting 3rd phase Lok Sabha Election third phase constituencies Election 3rd phase
Advertisment
Advertisment
Advertisment