Ghaziabad News: पालतू कुत्ते को लेकर विवाद बना खूनी संघर्ष, मालिक ने घर से निकाली बंदूक और दाग दी युवक पर गोली

Ghaziabad News: यह कोई पहली घटना नहीं है जब पालतू कुत्तों को लेकर इस तरह का विवाद सामने आया हो. दिल्ली-एनसीआर की कई रिहायशी सोसाइटियों में पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं.

Ghaziabad News: यह कोई पहली घटना नहीं है जब पालतू कुत्तों को लेकर इस तरह का विवाद सामने आया हो. दिल्ली-एनसीआर की कई रिहायशी सोसाइटियों में पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pet dog case ghaziabad

demo image

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक पालतू कुत्ते को लेकर छिड़े विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. गुरुवार को पुलिस ने बताया कि यहां लोनी क्षेत्र के एक गांव में बिना पट्टे के कुत्ता घुमा रहे मालिक और स्थानीय व्यक्ति के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला गोली चलने तक पहुंच गया. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है.

ये है पूरा मामला

Advertisment

लोनी पुलिस अधिकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार रात की है. यहां अरविंद बंसल नामक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को बिना पट्टे के टहला रहा था. इस पर गांव के ही निवासी प्रवीण कुमार ने आपत्ति जताई. प्रवीण के विरोध पर अरविंद को यह बात नागवार गुजरी और वह कुछ देर बाद बंदूक लेकर मौके पर लौट आया. उसने प्रवीण कुमार पर गोली चला दी, जो सीधे उनके बाएं पैर की पिंडली में जा लगी.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: मुरादनगर थाने के बाहर बदमाशों ने युवक को किया गोलियों से छलनी, हत्या कर मौके से फरार हुए आरोपी

गोली लगने के बाद घायल प्रवीण कुमार को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी कुत्ते के मालिक अरविंद बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: UP: संतान सुख के लिए पति ने पत्नी को तांत्रिक के पास छोड़ा, झाड़-फूंक के बहाने डेढ़ घंटे तक किया घिनौना कृत्य

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

यह कोई पहली घटना नहीं है जब पालतू कुत्तों को लेकर इस तरह का विवाद सामने आया हो. दिल्ली-एनसीआर की कई रिहायशी सोसाइटियों में पहले भी पालतू जानवरों को लेकर झगड़े, हमले और विवाद सामने आ चुके हैं. कभी कुत्तों के काटने की घटनाएं तो कभी टहलाने को लेकर बहस, कई बार तो ये मामूली विवाद मारपीट और हिंसा तक पहुंच जाते हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. 

यह भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने मारी ऑटो को टक्कर, तीन की मौत

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: 'तुम्हारा प्यार है तो तुम ही निपटाओ', इतना सुनते ही पत्नी ने अपने लवर की ले ली जान

up crime news in hindi up Crime news Ghaziabad News Hindi Ghaziabad News UP News Latest UP News in Hindi state news state News in Hindi
Advertisment