बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने राम मंदिर मुद्दे पर एक विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह ने कहा, जरूरत पड़ने पर 1992 का इतिहास दोहराया जा सकता है. सुरेंद्र सिंह का यह बयान तब आया है, जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने धर्म संसद बुलाई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी 24 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा, '25 नवंबर 2018 को अयोध्या में भारी संख्या में रामभक्त जुट रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो 1992 का इतिहास दोहराया जा सकता है, संविधान तोड़कर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के लिए राम मंदिर बनाया जाएगा.’धर्म संसद को लेकर जन जागरूकता रैली निकालने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 5000 लोगों के साथ वह अयोध्या जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर अगर हालात बिगड़ते हैं या संविधान को हाथ में लेना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर सुरेंद्र सिंह ने कहा, राहुल के दादा फिरोज खान मुसलमान थे, लिहाजा उन्हें अपना नाम राहुल गांधी के बजाय राहुल खान रखना चाहिए.
Source : News Nation Bureau