Advertisment

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भागलपुर, जयनगर, सिकंदराबाद के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जल्दी करवालें बुकिंग

Diwali Special trains: दीपावली और छठ पूजा को देख रेलवे ने एक खास निर्णय लिया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. यह ट्रेन वाया कानपुर होकर जाएंगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Diwali special train
Advertisment

दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में सीट लगभग फुल हो चुकी हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. यह ट्रेन वाया कानपुर होकर जाएंगी.  इनमें रिजर्वेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

ये है शेड्यूल

  • दिल्ली से जयनगर

गाड़ी संख्या 04034  30 अक्टूबर, दो व पांच नवंबर की रात 11.45 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे कानपुर आएगी. यहां पांच मिनट रुककर रात 11 बजे जयनगर पहुंचेगी.

इसकी रिवर्स 04033 ट्रेन जयनगर से एक, चार, सात नवंबर की सुबह चार बजे रवाना होगी और शाम 7.30 बजे कानपुर आएगी. यहां पांच मिनट का स्टॉपेज लेकर सुबह के तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी.

  • नई दिल्ली से भागलपुर

गाड़ी संख्या 04036 ट्रेन 30 अक्टूबर, दो व पांच नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6.50 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी. यहां दस मिनट का स्टॉपेज लेकर अगले दिन सुबह के 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

इसकी रिवर्स 04035 ट्रेन 31 अक्टूबर, तीन व छह नवंबर को भागलपुर से दोपहर एक बजे रवाना होगी और सुबह के 5.35 बजे कानपुर सेंटर आएगी. यहां दस मिनट का स्टॉपेज लेकर सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

  • सिकंदराबाद से गोरखपुर 

गाड़ी संख्या 07175   29 अक्टूबर, पांच व 12 नवंबर की रात नौ बजे सिकंदरा स्टेशन से चलेगी और अगले दिन रात 11.15 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी. यहां पांच मिनट रुकने के बाद अगले दिन सुबह 6.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: मामूली बात पर चढ़ गया पति का पारा, पत्नी के सिर पर तवा मारकर उतारा मौत के घाट, चीखते रह गए बच्चे

इसकी रिवर्स 07176 ट्रेन 31 अक्टूबर, सात व 14 नवंबर की सुबह 8.10 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेेगी और दोपहर 3.05 बजे कानपुर आएगी. यहां पर दस मिनट का स्टॉपेज लेकर शाम 6.45 बजे झांसी पहुंचेगी. यहां दस मिनट रुकने के बाद अगले दिन दोपहर 12.33 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी. ऐसे में अगर यात्री अपने घर जाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द वक्त पर बुकिंग करवा लें ताकि सीट को लेकर कोई परेशानी न झेलनी पड़े.

UP News Indian Railway Railway News UP Special Train
Advertisment
Advertisment