Advertisment

Mukhtar Ansari की मौत की जांच को लेकर DM ने दिए आदेश, तीन सदस्यीय कमेटी का किया गठन

Mukhtar Ansari: दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को मुख्तार अंसारी की मौत हो गई, बांदा अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari( Photo Credit : social media)

Advertisment

मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में बांदा के डीएम ने जांच का आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीएम के आदेश के बाद तीन सदस्यीय कमेटी बनी है. मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करने वाली है. पूर्व विधायक अंसारी का गुरुवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अब तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी.  मौत से पहले की अंसारी लगातार ये दावा कर रहा था कि उसे खाने में हलका जहर दिया जा रहा है. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि मुजरिम को खाना देने से पहले डिप्टी जेलर द्वारा चखा जाता है. खाने को बनाते समय चेक किया जाता है. 

तबीयत खराब होने की सूचना प्रशासन की ओर से नहीं मिली

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि तबीयत खराब होने की सूचना उन्हें प्रशासन की ओर से नहीं मिली. उन्हें इसके बारे में मीडिया के जरिए पता चला है. उसने बताया कि वह दो दिन पहले मुख्तार से मिलने आया था, लेकिन उसे इजाजत नहीं मिली. उनका दावा है कि पिता मुख्तार अंसारी को धीमा जहर दिया गया है. 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें यह जहर दिया गया. उमर अंसारी के अनुसार, वे न्यायपालिका का रुख करेंगे. उन्हें उस पर पूरा भरोसा है. 

ये भी पढ़ें: आज मिट्टी में मिल जाएगा मुख्तार अंसारी, दोपहर 2 बजे परिवार को सौंपा जाएगा शव

शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान उमर अंसारी का कहना है कि इसके लिए लगभग पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है. उसके बाद परिवार को शव सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद परिवार की ओर से आगे की प्रक्रिया की जाएगी. 

इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेल में बंद नेता मुख्तार अंसारी के निधन के बाद गुरुवार रात को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. यहां पर हालात का जायजा लिया. अंसारी की मौत की वजह से सुरक्षा के मामले पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से राज्यभर में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation mukhtar-ansari mafia mukhtar ansari Mukhtar Ansari jail Mukhtar Ansari Case mukhtar ansari latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment