कोरोना के खौफ के चलते, ताजमहल को किया गया बंद, घरेलू पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका

ताजमहल के बंद होने से घरेलू पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि इसके बंद होने के बाद पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द कर देंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
tajmahal

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए ताजमहल को मंगलवार से(आज से) पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात को नई दिल्ली में पर्यटन मंत्रालय द्वारा यह फैसला लिया गया. ताजमहल के बंद होने से घरेलू पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि इसके बंद होने के बाद पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द कर देंगे.

भारत में सिनेमाघरों सहित अधिकांश स्कूलों और मनोरंजन सुविधाओं को पहले ही बंद कर दिया गया है. देश में अबतक कोरोनावायकस के 126 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 3 की मौत हुई है. सभी टिकट वाले स्मारकों और संग्रहालयों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 : लोगों को जागरूक करने वाला नोएडा पुलिस का संदेश वायरल

ताजमहल केवल पर्यटकों के लिए ही नहीं बल्कि गणमान्य लोगों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ने पिछले महीने अपनी आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान ताजमहल का दौरा किया था.

Source : News State

taj mahal taj
Advertisment
Advertisment
Advertisment