Advertisment

CM योगी के प्रयासों से बुंदेलखंड को मिली संजीवनी, हजारों युवाओं को मिला रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर बदल रही है. 68 सौ करोड़ से अधिक के निवेश से बंजर बुंदेलखंड अब उद्योग का पॉइंट बन रहा है. बुंदेलखंड में 50 निवेश प्रस्तावों में ढाई सौ करोड़ की लागत से 25 से अधिक इकाइयों ने उत्पादन

author-image
Sunder Singh
New Update
cm yogi 678

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर बदल रही है. 68 सौ करोड़ से अधिक के निवेश से बंजर बुंदेलखंड अब उद्योग का पॉइंट बन रहा है. बुंदेलखंड में 50 निवेश प्रस्तावों में ढाई सौ करोड़ की लागत से 25 से अधिक इकाइयों ने उत्पादन भी शुरू कर दिया है. जिसके माध्यम से हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है. सीएम योगी ने 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से बुंदेलखंड के चहुमुंखी विकास के लिए रणनीति बनाकर काम करना शुरू किया था. बुंदेलखंड की बदहाली दूर करने के लिए एक्सप्रेस वे के निर्माण से लेकर निवेशकों को निवेश पर विशेष छूट देना भी शुरू किया था. इसके अलावा इस क्षेत्र में डिफेंस कारिडोर, टाइगर रिजर्व, हर घर जल जैसी कई योजनाएं शुरू की गईं.

यह भी पढ़ें : अपने गांव में रहकर भी कमा सकते हैं 50,000 रुपए प्रतिमाह, मोदी सरकार दे रही मौका

योगी सरकार के प्रयासों से बुंदेलखंड में पिछले पांच सालों में 68 सौ करोड़ रुपए से अधिक के निवेश हुए हैं. इसमें 284 करोड़ रुपए की लागत की 25 कंपनियों ने उत्पादन शुरू भी कर दिया है. इन कंपनियों में हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिला है. इसके अलावा 29 सौ करोड़ रुपए की शेष परियोजनाओं में भी जल्द कार्य शुरू होने वाला है. बुंदेलखंड के जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा और महोबा में निवेश आए हैं. निवेश प्रस्तावों पर सरकार की ओर से तत्परता से निर्णय लिए जा रहे हैं. 

डिफेंस कारिडोर के छह नोड्स में से झांसी और चित्रकूट बुंदेलखंड में हैं. बाकी नोड कानपुर, लखनऊ, आगरा और अलीगढ़ हैं. पांच नोड में करीब 16 सौ हेक्टेयर भूमि खरीदी भी जा चुकी है. अब तक यूपीडा की ओर से करीब 91 औद्योगिक और संस्थागत एमओयू भी साइन किए गए हैं. जिनके द्वारा 11,256 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है. निजी कंपनियों के अलावा एचएएल और बीडीएल जैसे डीपीएसयू ने भी कारिडोर में निवेश की घोषणा की है.

HIGHLIGHTS

  • 68 सौ करोड़ के निवेश से बदल रही बुंदेलखंड की तकदीर
  • 50 निवेश प्रस्तावों में ढाई सौ करोड़ की लागत से 25 से अधिक इकाइयां कर रही उत्पादन
  • बुंदेलखंड की बदहाली दूर करने के लिए एक्सप्रेस वे के निर्माण से लेकर डिफेंस कारिडोर
  • टाइगर रिजर्व, हर घर जल जैसी कई योजनाएं हो रही संचालित

Source : Avinash Singh

CM Yogi मुख्यमंत्री Due to the efforts large number of investments employment to thousands यूपीडा
Advertisment
Advertisment
Advertisment