उत्तर प्रदेश और पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. आज कई दिग्गज नेता पंजाब और उत्तर प्रदेश में गरजते नजर आएंगे. जहां यूपी में तीसरे चरण का चुनावी प्रचार आज थम जाएगा वहीं पंजाब में चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. वोटिंग से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगाने जा रही हैं. विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मैनपुरी आ रहे हैं. वह चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले मैनपुरी शहर और करहल के घिरोर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले करहल में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह के समर्थन में प्रचार किया था.
यह भी पढ़ें : यूपी में चौथे चरण में कांग्रेस के सबसे ज्यादा आपराधिक उम्मीदवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सबसे पहले शहर के क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे. वह सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. यूपी में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. बीजेपी ने 2017 के चुनाव में इन 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थीं. पंजाब में 18 फरवरी को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शाम छह बजे तक मतदान होगा.
आज का चुनावी कार्यक्रम :
सीएम योगी का कार्यक्रम :
मैनपुरी - सुबह 11:00 बजे
करहल - 12:00 बजे
अविनाशी गोविंद नगर- दोपहर 1:30 बजे
किदवई नगर- दोपहर 2:30 बजे
उन्नाव - दोपहर 3:30 बजे
लखनऊ - शाम 5:00 बजे
राजनाथ सिंह का कार्यक्रम :
अलबाग अवध चौराहा- 5 बजे
राजाजीपुरम ई ब्लॉक- 6:30 बजे
जेपी नड्डा का कार्यक्रम :
भाजपा अध्यक्ष अयोध्या, मिल्कीपुर, रुदौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. अयोध्या विधानसभा के फतेहगंज स्थित क्षत्रिय बोर्डिंग में 10 बजे, मिल्कीपुर विधानसभा के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज अमानीगंज के मैदान में दोपहर 12 बजे व रुदौली विधानसभा के जखरा मठ्ठा नेवादा 2 बजे उनकी विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा.
अखिलेश यादव की चुनाव रैली
जालौन - 10:30 बजे
उन्नाव - दोपहर 12:00 बजे
कानपुर - शाम 4:00 बजे
प्रियंका गांधी की रैली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे 'कांग्रेस प्रतिज्ञा वर्चुअल महारैली' को संबोधित करेंगी
अरविंद केजरीवाल की रैली
भटिंडा में सुबह करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगें. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अबोहर और जलालाबाद में रोड शो और नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे
HIGHLIGHTS
- आज कई दिग्गज नेता पंजाब और उत्तर प्रदेश में गरजते नजर आएंगे
- उत्तर प्रदेश और पंजाब में 20 फरवरी को मतदान
- विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं दूसरी बार मैनपुरी